facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

नतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भाव

भारती एयरटेल के सितंबर तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। मुनाफा 52% बढ़ा, ARPU ₹256 तक पहुंचा और 5G यूजर्स की संख्या 16 करोड़ पार।

Last Updated- November 05, 2025 | 2:27 PM IST
Bharti Airtel

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का EBITDA ₹29,500 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 35% की वृद्धि है। वहीं, शुद्ध मुनाफा ₹6,790 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 52.7% और तिमाही आधार पर 14.2% बढ़ा है। यह प्रदर्शन भारत और अफ्रीका – दोनों क्षेत्रों में मजबूत ग्रोथ की वजह से संभव हुआ है।

भारत में एयरटेल की कमाई बढ़ने का राज क्या है?

भारत में कंपनी की आय ₹2.81 लाख करोड़ तक पहुंची, जो 13.2% सालाना और 2.6% तिमाही बढ़ोतरी है। इसका मुख्य कारण रहा बढ़ता हुआ ग्राहक बेस और ARPU (प्रति ग्राहक औसत आय) में सुधार। एयरटेल का ARPU अब ₹256 हो गया है, जो एक साल पहले ₹233 था। कंपनी ने इस तिमाही में 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, भारत में अभी भी टैरिफ दरें वैश्विक स्तर पर बहुत कम हैं, इसलिए भविष्य में दाम बढ़ने की गुंजाइश बनी हुई है, जो कंपनी की आय को और बढ़ा सकती है।

क्या घर और डिजिटल सेवाओं में भी बढ़त जारी है?

एयरटेल के होम सर्विस (ब्रॉडबैंड) सेगमेंट ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। इस व्यवसाय की आय 30% सालाना और 8.5% तिमाही बढ़कर ₹1,860 करोड़ पहुंच गई है। हालांकि, यहां ARPU ₹537 से घटकर ₹534 हो गया। वहीं, डिजिटल सेवाओं की आय में मामूली गिरावट आई। सालाना 0.7% और तिमाही 1.3% की कमी देखी गई। एंटरप्राइज (B2B) बिजनेस में भी 6.7% सालाना गिरावट दर्ज की गई, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 4.3% सुधार हुआ। यह सुधार इस बात का संकेत है कि कंपनी धीरे-धीरे कम मार्जिन वाले सौदों से बाहर निकलकर बेहतर रिटर्न पर ध्यान दे रही है।

क्या अफ्रीका में एयरटेल की वापसी हुई है?

अफ्रीका में एयरटेल का प्रदर्शन इस बार बेहतरीन रहा। कंपनी की आय 34.6% सालाना और 13.2% तिमाही बढ़कर ₹13,680 करोड़ पहुंची। EBITDA भी 42% की वृद्धि के साथ ₹6,700 करोड़ रहा। सब्सक्राइबर ग्रोथ भी मजबूत रही। कंपनी ने इस तिमाही में 44 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो पिछले साल के 12 लाख से कहीं ज्यादा हैं। ARPU भी बढ़कर 2.5 डॉलर हुआ, जो पहले 2.4 डॉलर था।

कंपनी के अगले कदम क्या हैं?

एयरटेल ने कहा है कि वह अपने AGR (Adjusted Gross Revenue) यानी सरकारी बकाया की दोबारा गणना के लिए सरकार से बात करेगी। ऐसा कदम हाल ही में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी उठाया था। कंपनी ने Indus Towers में अपनी हिस्सेदारी 5% बढ़ाई है। एयरटेल का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण और अच्छा मुनाफा देने वाला निवेश है। 5G सेवा में अब एयरटेल के 16.7 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।

ब्रॉडबैंड सेवा में कंपनी ने इस तिमाही में 9.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) तकनीक पर तेजी से काम कर रही है ताकि इंटरनेट सेवा और तेज हो सके। कंपनी का डेटा सेंटर बिज़नेस (Nxtra) भी बढ़ रहा है। एयरटेल अब गूगल के साथ मिलकर विशाखापट्टनम में एक नया डेटा सेंटर बनाएगी, जिस पर हर साल करीब ₹1,500 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

PL कैपिटल ने एयरटेल के शेयर पर अपनी ‘Accumulate’ (खरीदकर रखें) रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹2,259 तय किया है (पहले ₹2,090)। फर्म का कहना है कि भारत में बढ़ते ARPU और ग्राहक आधार, साथ ही अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन, कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ को मजबूत बनाए रखेंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 5, 2025 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट