facebookmetapixel
पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेट

Gold Silver Price Today: रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसले दाम, MCX पर सोना ₹695 और चांदी ₹2052 गिरी

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,05,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,23,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- September 04, 2025 | 10:25 AM IST
Gold and Silver Price today

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में सोने चांदी के भाव लगातार रिकॉर्ड बनाने के बाद अब सुस्त पड़ गए। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। बुधवार को दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,05,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,23,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 695 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,195 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,300 रुपये की गिरावट के साथ 1,05,895 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,06,774 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,829 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,07,226 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मंगलवार को इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1,876 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,996 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,25,872 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,052 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,820 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,23,996 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,23,748 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,26,300 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 3,619.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,635.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 46.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,589 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.03 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.54 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.51 डॉलर की गिरावट के साथ 41.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,06,500 1,07,195 1,05,895
चांदी 1,23,996 1,25,872 1,23,820
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,619.80 3,635.50 3,589
चांदी 41.03 41.54 41.03

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 4, 2025 | 10:03 AM IST

संबंधित पोस्ट