facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

GST रेट घटते ही Maruti का धमाका! Alto और Wagon R होंगी सस्ती, जानिए कितने रुपये की होगी बचत

GST काउंसिल ने छोटी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% करने की घोषणा की। 1200 सीसी से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर अब GST 40 प्रतिशत होगा

Last Updated- September 04, 2025 | 1:59 PM IST
Maruti Suzuki

GST 2.0: अगर आप मारुति आल्टो या मारुती वेगन आर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए लिए बड़ी खुश खबरी है। जीएसटी दरों में बदलाव के ऐलान के बाद मारुति की इन छोटी गाड़ियों के दाम घटने जा रहे हैं। जीएसटी रेट कट से 1200 सीसी से कम इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियां 40,000 से 70,000 रुपये तक सस्ती हो सकती हैं। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने खुद इसकी जानकारी दी है।

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कंपनी की लोकप्रिय कारों के बारे में कहा कि ऑल्टो (Alto) 40,000-50,000 रुपये और वैगन आर (Wagon R) 60,000-67,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से 1200 सीसी से ज्यादा इंजन और 4 मीटर से ज्यादा लंबी कारों की मांग बढ़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले इन सेगमेंट की गाड़ियों पर 50 प्रतिशत तक टैक्स लगता है। लेकिन इस दर को अब घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ सेक्स भी हटा लिया गया है। ऐसे में इन गाड़ियों पर 10 फीसदी तक टैक्स कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: GST रिफॉर्म्स से ऑटो स्टॉक्स में उछाल, Hero से लेकर Maruti तक किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

भार्गव ने गुरुवार को कहा, “जीएसटी में हालिया कटौती के साथ हमारा अनुमान है कि छोटी कार का बाजार, जो कि ग्रोथ की गति कम कर रहा था, इस साल 10 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगा।”

उन्होंने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ को बताया, ”इसका असर यह होगा कि कुल पैसेंजर कार मार्केट 6 से 8 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। ब्याज दरें कम होने, इनकम टैक्स में छूट और अब GST में कटौती से कंज्यूमर्स के पास खर्च करने के लिए अधिक पैसा होगा।”

वाहन पुराना GST रेट नया GST रेट
छोटी कारें (4 मीटर से कम) 28% – 31% 18%
बड़ी SUV 43% – 50% (सेस सहित) 40%
इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) 5% 5% (बदलाव नहीं)
कमर्शियल वाहन (ट्रक, बस, एंबुलेंस) 28% 18%
ट्रैक्टर और कृषि उपकरण 12% 5%
टू-व्हीलर (350cc से कम) 28% 18%
टू-व्हीलर (350cc से अधिक) 28% – 31% 40%

जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को छोटी कारों पर जीएसटी (GST) को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की घोषणा की। 1200 सीसी से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर अब GST 40 प्रतिशत होगा।

मारुती सुजुकी के चेयरमैन ने कहा, ”कार की कीमतें लगभग 9 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। बशर्ते कि इस फैसले से ऑटोमेकर के ट्रांसपोर्टेशन खर्च और डीलर मार्जिन प्रभावित न हों।”

उन्होंने बताया कि लक्जरी कारों पर पहले सेस के बाद जीएसटी 43 से 50 प्रतिशत तक था, लेकिन अब इसे 40 प्रतिशत पर सीमित किया जाएगा। 1 करोड़ रुपये की कार पर 5 प्रतिशत का फर्क बहुत बड़ा होता है।”

First Published - September 4, 2025 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट