facebookmetapixel
कॉरपोरेट जगत को नहीं बनाया जाना चाहिए निशाना, भरोसा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगामॉनिटरी ट्रांसमिशन का नया तरीका: उधारी में सफलता का रोडमैपEditorial: नए जीएसटी से बीमा, खाद्य वस्तुएं और वाहन होंगे सस्ते; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारGST सुधार से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार, छोटी कार और टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल की उम्मीदGST सुधार से अर्थव्यवस्था को लाभ, तंबाकू और सिगरेट जैसी अहितकर वस्तुओं पर 40% से ज्यादा टैक्स: CBICमार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन पर प्रस्ताव में संशोधन! सेबी का फोकस — एक्सचेंजों में शक्ति संतुलन बनाए रखने परGST सुधारों से रियल्टी फर्में उत्साहित, मकानों की कीमतों में गिरावट और मांग बढ़ने की संभावनाGST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभGST Rate Cut: डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों में बदलाव नहीं, कंपनियों की स्ट्रैटेजी में फर्कGST Rate Cut: मरीजों को फायदा, फार्मा कंपनियों पर मार्जिन दबाव संभव

अमेरिका को डाक नहीं भेजने का पड़ सकता है बड़ा असर

भारत का बड़ा कदम- अब अमेरिका को पत्र और पार्सल भेजने पर असर; डी-मिनिमिस छूट खत्म होने से छोटे शिपमेंट्स पर भी टैक्स लगेगा।

Last Updated- September 04, 2025 | 9:31 AM IST
India Post

दूसरे देशों के राष्ट्रीय डाक ऑपरेटरों की तरह इंडिया पोस्ट ने भी हाल ही में अमेरिका को अपनी सभी डाक सेवाओं को निलंबित कर दिया है। यह कदम अमेरिका द्वारा हाल ही में सामान के लिए शुल्क मुक्त डी-मिनिमिस छूट वापस लेने के बाद उठाया गया है। डी-मिनिमिस छूट का मतलब है कि कुछ निश्चित मूल्य से कम के सामान शुल्क या कर चुकाए बिना किसी देश में प्रवेश कर सकते हैं। अमेरिका में 800 डॉलर तक के सामान पर कोई शुल्क और कर नहीं लगता था, लेकिन यह प्रावधान खत्म कर दिया गया है।

भारत के इस फैसले का विदेश जाने वाली डाक पर व्यापक असर पड़ सकता है। इंडिया पोस्ट ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1.30 करोड़ पत्र और पोस्ट भेजे थे, जो 2018 में भेजे गए पत्रों का सिर्फ 20 प्रतिशत ही है। इस बीच, इंडिया पोस्ट ने 2023 में 5.3 लाख पार्सल भेजे, जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक है।

डी-मिनिमिस आयात की मात्रा पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रही है। अमेरिका में कोविड महामारी के दौरान 2020 में डी-मिनिमिस आयात बढ़कर 67 अरब डॉलर हो गया था। वित्त वर्ष 2025 के शुरुआती नौ महीनों में यह लगभग 50 अरब डॉलर तक पहुंच गया। चीन ने 2018 में अमेरिका को डी-मिनिमिस शिपमेंट का तीन-चौथाई हिस्सा आपूर्ति किया, लेकिन अब कनाडा और ब्रिटेन की हिस्सेदारी बढ़ रही है और चीन की घटकर 2021 में 57.9 प्रतिशत पर आ गई।

First Published - September 4, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट