कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने शेयर आम निवेशकों के लिए और आसान बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। बैंक ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिससे शेयर सस्ते होंगे और छोटे निवेशक भी आसानी से खरीद-बेच सकेंगे। इससे ट्रेडिंग आसान होगी और बाजार में शेयरों की खरीद-फरोख्त बढ़ेगी।
इस स्प्लिट में 5 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर पांच हिस्सों में बांटा जाएगा। हर नए शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। अच्छी बात ये है कि निवेशकों की कुल वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बस उनके पास शेयरों की संख्या पांच गुना हो जाएगी। ये बदलाव नवंबर 2025 में बैंक की तरफ से दी गई सूचना के बाद हो रहा है।
बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया है कि रिकॉर्ड डेट 14 जनवरी 2026, बुधवार को रखी गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम पर शेयर दर्ज होंगे, वही इस स्प्लिट का फायदा उठा सकेंगे। ये डेट तय करने के लिए SEBI के रेगुलेशन 42 का पालन किया गया है। अगर आप इस डेट से पहले शेयर खरीदते हैं, तो आपको नए शेयर मिलेंगे।
अगर आपके पास अभी भी पुराने पेपर वाले शेयर सर्टिफिकेट हैं, तो ध्यान दें। SEBI के नए नियमों के मुताबिक, स्प्लिट के बाद नए शेयर सिर्फ डीमैट फॉर्म में ही जारी होंगे। बैंक फिजिकल सर्टिफिकेट नहीं देगा। ऐसे में, अगर रिकॉर्ड डेट तक शेयर डीमैट में नहीं बदले गए, तो नए शेयर एक खास “डीमैट सस्पेंस एस्क्रो पूल अकाउंट” में रखे जाएंगे। पुराने फिजिकल सर्टिफिकेट अपने आप कैंसिल हो जाएंगे।
Also Read: Stock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान
बैंक ने सलाह दी है कि फिजिकल शेयरधारक जल्द से जल्द अपना डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर ट्रांसफर करवा लें। इससे स्प्लिट वाले नए शेयर सीधे उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। साथ ही, सेबी के ताजा नियमों के तहत अपना पैन, संपर्क डिटेल्स, बैंक अकाउंट और सिग्नेचर अपडेट करवाना भी जरूरी है।
बीते शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर BSE पर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 2195.10 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.46 फीसदी का उछाल देखा गया है। बीते एक साल में कंपनी का शेयर 19.56 फीसदी उछला है। अगर लंबे समय में शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते दो साल, तीन साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 17.71 फीसदी, 20.22 फीसदी और 10.07 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई और 52 वीक लो 2,301.55 रुपये और 1,711.05 रुपये है।
(डिस्क्लेमरः कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित संस्थाओं की बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी है)