facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Stock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

इंडस्ट्रियल एसिड और केमिकल के बिजनेस के साथ-साथ EV सेक्टर से जुड़ी कंपनी A-1 Ltd अपने शेयरों को बांटने जा रही है, जिससे भविष्य में छोटे निवेशकों के लिए निवेश आसान हो सकता है

Last Updated- January 03, 2026 | 2:17 PM IST
Stock Split
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में कई बार ऐसी छोटी-सी खबरें आती हैं, जो पहली नजर में साधारण लगती हैं, लेकिन निवेशकों की नजरें उसी पर टिक जाती हैं। अगले हफ्ते भी बाजार में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। एक कंपनी अपने शेयरों को नए आकार में पेश करने जा रही है, जिससे शेयर की तस्वीर बदल सकती है। ऐसे कॉर्पोरेट फैसले अक्सर छोटे निवेशकों को आकर्षित करते हैं और शेयर को चर्चा में ला देते हैं। कीमत के खेल और संख्या के बदलाव के बीच बाजार की चाल भी थोड़ी अलग नजर आने लगती है। यही वजह है कि निवेशक अब इस आने वाले कदम पर ध्यान लगाए बैठे हैं, क्योंकि यहां कहानी सिर्फ आंकड़ों की नहीं, सोच बदलने की है।

A-1 Ltd करेगी स्टॉक स्प्लिट

इंडस्ट्रियल एसिड और केमिकल के बिजनेस के साथ-साथ EV सेक्टर से जुड़ी कंपनी A-1 Ltd अपने शेयरों को बांटने जा रही है। कंपनी से जुड़ी यह जानकारी निवेशकों के लिए अहम मानी जा रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो छोटे दाम वाले शेयरों में दिलचस्पी रखते हैं।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, A-1 Ltd का स्टॉक स्प्लिट 8 जनवरी 2026 को होगा। इसी दिन इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की गई हैं। यानी जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयर

A-1 Ltd के शेयर का मौजूदा फेस वैल्यू 10 रुपये है, जिसे घटाकर 1 रुपये किया जा रहा है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी अपने एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांट रही है, ताकि शेयर की फेस वैल्यू कम हो जाए। हालांकि, इस प्रक्रिया से कंपनी के कुल बाजार पूंजीकरण या निवेशकों की कुल निवेश राशि पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता।

स्टॉक स्प्लिट का निवेशकों के लिए क्या मतलब है?

स्टॉक स्प्लिट का सबसे बड़ा असर शेयर की कीमत पर पड़ता है। जब किसी शेयर की फेस वैल्यू कम होती है, तो शेयर की ट्रेडिंग कीमत भी उसी अनुपात में समायोजित हो जाती है। इससे शेयर छोटे निवेशकों के लिए ज्यादा सुलभ हो जाता है। कई बार कम कीमत के कारण शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की संभावना भी बनती है।

A-1 Ltd के मामले में भी यही उम्मीद की जा रही है कि फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये होने के बाद शेयर ज्यादा निवेशकों की पहुंच में आ सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्टॉक स्प्लिट अपने आप में न तो मुनाफा बढ़ाता है और न ही कंपनी की आर्थिक स्थिति बदलता है। यह केवल शेयर की संख्या और फेस वैल्यू में बदलाव होता है।

इस कंपनी का सिक्योरिटी कोड 542012 है और शेयर बाजार में इसे A1L के नाम से जाना जाता है। निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे किसी भी फैसले से पहले कंपनी से जुड़ी बाकी जानकारियों और अपने निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखें।

कुल मिलाकर, A-1 Ltd का यह स्टॉक स्प्लिट एक नियमित कॉर्पोरेट एक्शन है, जो 8 जनवरी 2026 को लागू होगा। जिन निवेशकों का नाम उस दिन रिकॉर्ड में होगा, वे इस स्टॉक स्प्लिट के हकदार होंगे। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में ऐसे कॉर्पोरेट एक्शन पर नजर रखना निवेशकों के लिए हमेशा फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इससे भविष्य की रणनीति तय करने में मदद मिलती है।

First Published - January 3, 2026 | 2:17 PM IST

संबंधित पोस्ट