facebookmetapixel
रूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25825 से नीचे; IT, FMCG, रियल्टी ने बढ़ाया दबाव

IPL टिकट होंगे महंगे, सरकार ने जीएसटी बढ़ाकर 40% किया; फैंस की जेब पर पड़ेगा असर

पिछले सीजन तक जीएसटी से पहले पांच सौ रुपये के बेस प्राइस वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28 फीसदी जीएसटी के साथ अंततः 640 रुपये थी।

Last Updated- September 04, 2025 | 7:56 PM IST
GST on IPL Ticket

देश भर के क्रिकेट प्रेमियों को जीएसटी में सुधार से झटका लगा है। दो टैक्स स्लैब वाली नए जीएसटी सिस्टम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टिकटों के दाम बढ़ने वाले हैं। फैंस को अगले सीजन में IPL के टिकटों के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि सरकार ने इन मैचों में एंट्री पर जीएसटी को 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है।

IPL टिकटों पर लगेगा 40% जीएसटी

बुधवार देर रात जारी वित्त मंत्रालय की एक इश्यू के अनुसार, ‘‘कैसीनो, रेस क्लब, कैसीनो या रेस क्लब वाली किसी भी जगह या आईपीएल जैसी खेल प्रतियोगिताओं में एंट्री पर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के साथ 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।’’

पिछले सीजन तक जीएसटी से पहले पांच सौ रुपये के बेस प्राइस वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28 फीसदी जीएसटी के साथ अंततः 640 रुपये थी। हालांकि 2026 सीजन के दौरान सरकार द्वारा 40 फीसदी जीएसटी लगाने के बाद अब यही टिकट 700 रुपये का हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल टिकटों को ‘विलासिता की वस्तुओं’ की कैटेगरी में रखा जाता है।

Also Read: GST में बड़ा बदलाव: क्या सस्ते होंगे आपके स्मार्टफोन? जानें पूरी डिटेल

इंडिया के इंटरनेशनल मैच पर 18% जीएसटी

हालांकि भारत के इंटरनेशनल मुकाबलों को अन्य खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रखा गया है और 500 रुपये से ज्यादा कीमत के टिकटों पर 18 फीसदी का कम जीएसटी लगेगा। पांच सौ रुपये से कम मूल्य के किसी भी टिकट को जीएसटी से छूट दी जाएगी।

नियम में कहा गया है, ‘‘मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में एंट्री पर छूट जारी रहेगी जहां की टिकट की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं है। और अगर टिकट की कीमत 500 रुपये से ज्यादा है तो उस पर 18 फीसदी की मानक दर से टैक्स लगता रहेगा।’’

जहां तक आईपीएल का सवाल है तो टिकटों की कीमतों पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का कंट्रोल नहीं है और हर फ्रेंचाइजी अपने-अपने घरेलू मैदानों पर कीमतें तय करती हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 4, 2025 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट