facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

IPL टिकट होंगे महंगे, सरकार ने जीएसटी बढ़ाकर 40% किया; फैंस की जेब पर पड़ेगा असर

पिछले सीजन तक जीएसटी से पहले पांच सौ रुपये के बेस प्राइस वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28 फीसदी जीएसटी के साथ अंततः 640 रुपये थी।

Last Updated- September 04, 2025 | 7:56 PM IST
GST on IPL Ticket

देश भर के क्रिकेट प्रेमियों को जीएसटी में सुधार से झटका लगा है। दो टैक्स स्लैब वाली नए जीएसटी सिस्टम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टिकटों के दाम बढ़ने वाले हैं। फैंस को अगले सीजन में IPL के टिकटों के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि सरकार ने इन मैचों में एंट्री पर जीएसटी को 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है।

IPL टिकटों पर लगेगा 40% जीएसटी

बुधवार देर रात जारी वित्त मंत्रालय की एक इश्यू के अनुसार, ‘‘कैसीनो, रेस क्लब, कैसीनो या रेस क्लब वाली किसी भी जगह या आईपीएल जैसी खेल प्रतियोगिताओं में एंट्री पर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के साथ 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।’’

पिछले सीजन तक जीएसटी से पहले पांच सौ रुपये के बेस प्राइस वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28 फीसदी जीएसटी के साथ अंततः 640 रुपये थी। हालांकि 2026 सीजन के दौरान सरकार द्वारा 40 फीसदी जीएसटी लगाने के बाद अब यही टिकट 700 रुपये का हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल टिकटों को ‘विलासिता की वस्तुओं’ की कैटेगरी में रखा जाता है।

Also Read: GST में बड़ा बदलाव: क्या सस्ते होंगे आपके स्मार्टफोन? जानें पूरी डिटेल

इंडिया के इंटरनेशनल मैच पर 18% जीएसटी

हालांकि भारत के इंटरनेशनल मुकाबलों को अन्य खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रखा गया है और 500 रुपये से ज्यादा कीमत के टिकटों पर 18 फीसदी का कम जीएसटी लगेगा। पांच सौ रुपये से कम मूल्य के किसी भी टिकट को जीएसटी से छूट दी जाएगी।

नियम में कहा गया है, ‘‘मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में एंट्री पर छूट जारी रहेगी जहां की टिकट की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं है। और अगर टिकट की कीमत 500 रुपये से ज्यादा है तो उस पर 18 फीसदी की मानक दर से टैक्स लगता रहेगा।’’

जहां तक आईपीएल का सवाल है तो टिकटों की कीमतों पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का कंट्रोल नहीं है और हर फ्रेंचाइजी अपने-अपने घरेलू मैदानों पर कीमतें तय करती हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 4, 2025 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट