facebookmetapixel
20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पतिGold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियता

1 साल में 34% टूटा Wind energy stock शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹190 का टारगेट

एक साल में 34% गिरावट के बावजूद, Nuvama का मानना है कि इनॉक्स विंड का री-स्ट्रक्चरिंग, मजबूत ऑर्डर बुक और सेक्टर सुधार इसे लंबी अवधि में मजबूत बनाएंगे।

Last Updated- September 05, 2025 | 8:42 AM IST
Inox Wind stock outlook

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने इनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) पर अपनी ‘Buy’ कॉल दोहराई है और ₹190 का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है। फर्म का कहना है कि कंपनी की एक्जीक्यूशन क्षमता मजबूत हुई है, बैलेंस शीट में सुधार आया है और सेक्टर में चल रहे सुधार इसके भविष्य के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं।

बाजार में गिरावट, लेकिन उम्मीद कायम

हालांकि, शेयर बाजार में इनॉक्स विंड का प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछले एक साल में इसके शेयर 34% टूटे हैं और पिछले तीन महीनों में 21% से ज्यादा गिरे हैं। इसके बावजूद, एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के बुनियादी पहलू इतने मजबूत हैं कि लंबे समय में यह स्टॉक निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकता है।

बिज़नेस मॉडल में बड़ा बदलाव

Nuvama के मुताबिक INOXGFL ग्रुप ने हाल ही में बड़े बदलाव किए हैं। इससे कंपनी और मजबूत हुई है। Inox Wind Energy Ltd को मिलाकर, राइट्स इश्यू से कर्ज कम करके और विंड बिजनेस को धीरे-धीरे बढ़ाकर कंपनी ने अपना बिजनेस मॉडल मजबूत और स्थिर बनाया है। साथ ही, इसकी सहायक कंपनियों ने नए क्षेत्रों में काम शुरू किया है, जिससे भविष्य में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: GST बढ़कर 28% से 40% होगा, फिर भी ITC समेत सिगरेट कंपनियों के शेयरों में तेजी; जानें कारण

नीतियों और ऑर्डर बुक से सहारा

इनॉक्स विंड के पास इस समय 3.1 गीगावॉट का ऑर्डर बुक है, जो अगले दो साल तक की मजबूत आय का भरोसा देती है। कंपनी ने FY26 में 1.2 GW और FY27 में 2 GW के एक्जीक्यूशन का टारगेट रखा है। मार्जिन गाइडेंस को भी बढ़ाकर 18–19% कर दिया गया है। सरकार की नई ALMM नीति घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देगी और आयात पर निर्भरता घटाएगी। इसके साथ ही हाल ही में विंड उपकरणों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे घरेलू मांग और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: GST रिफॉर्म्स से ऑटो स्टॉक्स में उछाल, Hero से लेकर Maruti तक किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

सब्सिडियरी कंपनियों से नया विस्तार

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (IGESL) ने सोलर O&M बिजनेस में कदम रखा है और उसका पोर्टफोलियो अब 5.3 GW तक पहुंच गया है, जिसे FY27 तक 17 GW करने का टारगेट है। दूसरी ओर, इनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस (IRSL) ने ट्रांसफॉर्मर निर्माण और क्रेन सेवाएं शुरू की हैं तथा सबस्टेशन बिजनेस को जोड़ने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसने बड़ी फंडिंग भी जुटाई है और आने वाले समय में इसका पब्लिक लिस्टिंग संभव है।

First Published - September 5, 2025 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट