मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने सोहिनी दास को दिए साक्षात्कार में कहा कि जीएसटी तर्कसंगत बनाने से उपभोक्ताओं के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा और लक्जरी कार खरीदारों को अनुमानित तौर पर कीमतों में 5 से 8 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है। मुख्य अंश…
मर्सिडीज-बेंज इस पूरी जीएसटी कटौती का लाभ अपने ग्राहकों को देगी। कीमतों में अनुमानित लाभ 5 से 8 फीसदी के दायरे में होगा जिससे ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और त्योहारी बिक्री में वृद्धि होगी। ऑटोमोटिव पार्ट्स पर जीएसटी युक्तिसंगत बनाने से भी लंबी अवधि में टीसीओ में कमी आनी चाहिए।
हमने दोनों मसलों को अलग कर दिया है। फिलहाल हम जीएसटी का पूरा लाभ ग्राहकों को दे रहे हैं और उम्मीद है कि रुपया पहले के स्तर पर वापस आ जाएगा। अगर यह मौजूदा स्तर पर बना रहा या और भी गिरता है तो हमें कीमतों में और बढ़ोतरी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। हम उम्मीद करते हैं कि यह पुनर्गठन एक दीर्घकालिक उपाय है जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी जहां ज्यादा खपत और खर्च होगा और इससे ज्यादा रोजगार पैदा होंगे।
करों को तर्कसंगत बनाने से उपभोक्ताओं के मनोबल पर सकारात्मक असर पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि 2025 का त्योहारी सीजन हाल के वर्षों का सबसे अच्छा सीजन होगा। हालांकि साल की समाप्ति अभी भी स्थिर या एक अंक की वृद्धि के साथ हो सकती है क्योंकि अगस्त में भी जीएसटी में कमी की उम्मीदों के कारण गिरावट आई थी।