facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

AC, TV और डिशवॉशर होंगे सस्ते, GST घटने से बढ़ेगी मांग

सरकार ने जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% की, कंपनियों को बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद; त्योहारी सीजन में ग्राहकों को मिलेगा फायदा।

Last Updated- September 05, 2025 | 8:45 AM IST
GST TV AC

इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्माताओं ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एयर कंडीशनर (एसी), डिशवॉशर और टीवी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने से मांग में तेजी की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘कम जीएसटी सीधे तौर पर एसी और बड़े टीवी की मांग को बढ़ाता है जिससे घरेलू कंपनियों के लिए बाजार का आकार बढ़ता है।’

जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर से रोजमर्रा के उपयोग की अधिकांश वस्तुओं, बीमा पॉलिसियों और वाहनों के प्रीमियम पर करों में कटौती का फैसला किया है। कर कटौती से कम्प्रेशर, डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर जैसे घटकों के लिए ‘मजबूत बैकवर्ड लिंकेज’ का निर्माण होगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे प्लास्टिक, वायरिंग, कूलिंग सिस्टम, एलईडी पैनल और असेंबली सेवाओं से जुड़े सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए और अधिक अवसर पैदा होंगे।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बेचने वाली कंपनी विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘32 इंच से बड़े टीवी, एसी और डिशवॉशर की कीमतों में 10 प्रतिशत की कमी आएगी। फिलहाल, ग्राहक नई जीएसटी दर लागू होने के इंतजार में अपनी खरीदारी रोके हुए हैं।’

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खपत बढ़ाने और जीएसटी में कटौती के उपायों का वादा किया था जिसके बाद से ग्राहकों ने अपनी बड़ी खरीदारी टाल दी। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता कंपनी ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, ‘22 सितंबर से साल के अंत तक मांग मजबूत रहेगी। जीएसटी दरों में कटौती के बाद उद्योग अब 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ साल के अंत की सोच सकता है। इस घोषणा से पहले, हमें उम्मीद थी कि उद्योग केवल 10-15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा।’ उन्होंने कहा कि कई ग्राहक अब अपने थ्री-स्टार वाले एसी को निकाल कर फाइव-स्टार लेना पसंद करेंगे, जिससे उद्योग की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।

First Published - September 5, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट