facebookmetapixel
20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पतिGold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियता

AC, TV और डिशवॉशर होंगे सस्ते, GST घटने से बढ़ेगी मांग

सरकार ने जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% की, कंपनियों को बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद; त्योहारी सीजन में ग्राहकों को मिलेगा फायदा।

Last Updated- September 05, 2025 | 8:45 AM IST
GST TV AC

इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्माताओं ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एयर कंडीशनर (एसी), डिशवॉशर और टीवी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने से मांग में तेजी की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘कम जीएसटी सीधे तौर पर एसी और बड़े टीवी की मांग को बढ़ाता है जिससे घरेलू कंपनियों के लिए बाजार का आकार बढ़ता है।’

जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर से रोजमर्रा के उपयोग की अधिकांश वस्तुओं, बीमा पॉलिसियों और वाहनों के प्रीमियम पर करों में कटौती का फैसला किया है। कर कटौती से कम्प्रेशर, डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर जैसे घटकों के लिए ‘मजबूत बैकवर्ड लिंकेज’ का निर्माण होगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे प्लास्टिक, वायरिंग, कूलिंग सिस्टम, एलईडी पैनल और असेंबली सेवाओं से जुड़े सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए और अधिक अवसर पैदा होंगे।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बेचने वाली कंपनी विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘32 इंच से बड़े टीवी, एसी और डिशवॉशर की कीमतों में 10 प्रतिशत की कमी आएगी। फिलहाल, ग्राहक नई जीएसटी दर लागू होने के इंतजार में अपनी खरीदारी रोके हुए हैं।’

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खपत बढ़ाने और जीएसटी में कटौती के उपायों का वादा किया था जिसके बाद से ग्राहकों ने अपनी बड़ी खरीदारी टाल दी। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता कंपनी ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, ‘22 सितंबर से साल के अंत तक मांग मजबूत रहेगी। जीएसटी दरों में कटौती के बाद उद्योग अब 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ साल के अंत की सोच सकता है। इस घोषणा से पहले, हमें उम्मीद थी कि उद्योग केवल 10-15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा।’ उन्होंने कहा कि कई ग्राहक अब अपने थ्री-स्टार वाले एसी को निकाल कर फाइव-स्टार लेना पसंद करेंगे, जिससे उद्योग की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।

First Published - September 5, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट