facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

न्यूज आर्टिकल के लिंक वाले ट्वीट्स से हेडलाइंस हटा सकता है X: रिपोर्ट

इस बदलाव का उद्देश्य ट्वीट्स की हाइट को छोटा करना है ताकि ज्यादा ट्वीट को स्क्रीन पर एक साथ देखा जा सके।

Last Updated- August 22, 2023 | 8:46 PM IST
X may remove headlines from tweets with links to news articles: Report

X, जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था, न्यूज डिस्प्ले करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव कर रहा है। जब आप कोई लिंक शेयर करते हैं तो हेडलाइन या टेक्स्ट दिखाने के बजाय, यह केवल आर्टिकल की मेन इमेज डिस्प्ले करेगा। लिंक शेयर करते समय यूजर्स को अपने स्वयं के कैप्शन या समरी जोड़ने की जरूरत होगी। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो पोस्ट केवल वेब पते वाली इमेज दिखाएगी। एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस बदलाव की पुष्टि की और बताया कि इससे चीजें बेहतर दिखेंगी।

जैसा कि फोर्ब्स ने बताया है, इस बदलाव का उद्देश्य ट्वीट्स की हाइट को छोटा करना है ताकि ज्यादा ट्वीट को स्क्रीन पर एक साथ देखा जा सके। एलन मस्क को लगता है कि यह क्लिकबेट को भी रोक देगा। उनका मानना है कि लेख टाइमलाइन पर बहुत अधिक जगह घेरते हैं। प्लेटफ़ॉर्म एडवटाइजर्स को रिटेन करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो इस समस्या के समाधान के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

यह बदलाव कार्ड फॉर्मेट को भी प्रभावित करता है, जिसे कुछ समय पहले जब कैरेक्टर लिमिट 140 थी, तब लिंक वाले ट्वीट्स को अधिक विवरण दिखाने के लिए बनाया गया था।

इससे पहले, कार्ड फॉर्मेट पब्लिशर को कैरेक्टर लिमिट का उपयोग किए बिना अपने ट्वीट में हेडलाइन, डिस्क्रिप्शन और फोटो शामिल करने की अनुमति देता था। हालांकि, अब जब सीमा एक पोस्ट में 25,000 कैरेक्टर तक बढ़ा दी गई है, तो X चाहता है कि लोग और पब्लिशर सीधे पोस्ट के भीतर एक लेख के बारे में ज्यादा विस्तृत जानकारी डालें।

सोमवार को, मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो जर्नलिस्ट ज्यादा राइटिंग की आजादी चाहते हैं और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, उन्हें अपने आर्टिकल सीधे इस प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना शुरू करना चाहिए!

First Published - August 22, 2023 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट