facebookmetapixel
Swiggy, Zomato पर मोतीलाल ओसवाल का बड़ा अपग्रेड, पोर्टफोलियो में शेयर रखने की सलाह; 33% तक रिटर्न देने को तैयार5 टुकड़ों में बंटेगा Adani Group का मल्टीबैगर स्टॉक, बोर्ड ने दी मंजूरी; 5 साल में दे चुका 1500% रिटर्न20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पतिGold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

Alto और Wagon R होंगी सस्ती, कंपनी के चेयरमैन ने कहा- ₹67,000 तक घटेंगी कीमतें

मारुति सुजूकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कारों की कीमतों में 9 फीसदी की कमी आ सकती है। इसमें परिवहन लागत और डीलर मार्जिन शामिल नहीं है जो अच्छा-खासा होता है

Last Updated- September 05, 2025 | 8:30 AM IST
Maruti Suzuki
Representational Image

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा सैकड़ों उपभोक्ता वस्तुओं पर कर घटाने की मंजूरी के बाद मारुति सुजूकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि ऑल्टो 40,000 से 50,000 रुपये और वैगन आर 60,000 से 67,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

परिषद के इस फैसले से 1200 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली और 4 मीटर से ज्यादा लंबी कारों की मांग बढ़ेगी क्योंकि उपकर हटने से अहितकर दर अब घटकर 40 फीसदी रह गई है। इन कारणों से कुछ कारों पर 50 फीसदी कर लग रहा था। भार्गव ने गुरुवार को कहा, हमारा अनुमान है कि छोटी कारों का बाजार, जिसकी वृद्धि घट रही थी, इस साल 10 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ेगा।

उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, इसके परिणामस्वरूप कुल यात्री कार बाजार में 6 से 8 फीसदी की वृद्धि होनी चाहिए। ब्याज दरों में कमी आने, आयकर लाभ और अब जीएसटी में कटौती से आम तौर पर उत्साह का माहौल है, जिससे उपभोक्ताओं के पास खपत करने के लिए ज्यादा पैसा होगा। भार्गव ने कहा कि कारों की कीमतों में 9 फीसदी की कमी आ सकती है। इसमें परिवहन लागत और डीलर मार्जिन शामिल नहीं है जो अच्छा-खासा होता है।

लग्जरी कारों पर भी GST की सीमा 40 होगी फीसदी 

उन्होंने बताया कि लग्जरी कारों पर भी उपकर के बाद जीएसटी 43 फीसदी से 50 फीसदी तक लगता था, लेकिन अब इसकी सीमा 40 फीसदी होगी। उन्होंने कहा, एक करोड़ रुपये की कार के लिए 5 फीसदी का अंतर बहुत ज्यादा है। परिषद ने बुधवार को छोटी कारों पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की घोषणा की। 1200 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता और 4 मीटर से ज्यादा लंबी कारों पर जीएसटी 40 फीसदी होगा।

First Published - September 5, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट