facebookmetapixel
Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछेIFCI ने ACCIL के 869 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की तैयारी की, ₹50 करोड़ की एंकर बोली मिलीTesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहकलखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत‘हमनें भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’, टैरिफ थोपने के बाद बोले ट्रंप, साजिश रचने का लगाया आरोपभारत रूस से आगे भी तेल खरीदता रहेगा, ऊर्जा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: निर्मला सीतारमणMarket This Week: GST रिफॉर्म्स से बाजार ने ली राहत, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹7.27 लाख करोड़ बढ़ी25 साल में ₹1 करोड़ का फंड! बेंगलुरु के एक 53 वर्षीय शख्स ने कम कमाई में भी कैसे बनाई इतनी बड़ी पूंजी?PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000ITR Filing 2025: गलत ITR फाइल कर दिया? Revised Return और ITR-U से ऐसे करें गलती का सुधार

Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MCX पर चेक करें आज का भाव

Gold, silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में शुक्रवार सोने के भाव 1,06,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- September 05, 2025 | 3:13 PM IST
Gold and Silver Price today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। (Representational Image)

Gold and silver price today: घरेलू बाजार में सोने के भाव की शुरुआत तेज रही, जबकि चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के सुधर गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में शुक्रवार (5 सितंबर) सोने के भाव 1,06,800 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold price today: सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 259 रुपये की तेजी के साथ 1,06,676 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,417 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 363 रुपये की तेजी के साथ 1,06,780 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,06,810 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,06,639 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,07,226 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Silver price today: चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मंगलवार को इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट  420 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,500 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,23,920 रुपये था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 609 रुपये की तेजी के साथ 1,24,529 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,24,826 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,23,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,26,300 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव चढ़ गए। Comex पर सोना 3,602 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,606.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,609.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.31 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.41 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 41.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,06,676 1,06,417 1,06,780
चांदी 1,23,500 1,23,920 1,24,529
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,602 3,606.70 3,609.10
चांदी 41.31 41.41 41.51

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 5, 2025 | 10:03 AM IST

संबंधित पोस्ट