facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

Maruti Suzuki ने लॉन्च की Victoris SUV, 5-स्टार BNCAP रेटिंग और हाइब्रिड इंजन के साथ

Maruti Suzuki Victoris: कंपनी ने इसकी अनुमानित कीमत ₹12 लाख से ₹20 लाख के बीच तय की है। यह कार तीन रंगों—सफेद, लाल और काला—में उपलब्ध होगी।

Last Updated- September 03, 2025 | 2:35 PM IST
Maruti Suzuki Victoris
Representative Image

Maruti Suzuki New Car Launch : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Victoris को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। इसे कंपनी ने Arena चैनल की फ्लैगशिप SUV के तौर पर पेश किया है। Victoris को Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया गया है।

पावरट्रेन के कई विकल्प

मारुति की यह नई SUV ग्राहकों को कई पावरट्रेन विकल्प देती है। इसमें पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड, CNG (अंडरबॉडी टैंक के साथ) और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट शामिल हैं।

5-स्टार BNCAP रेटिंग

Victoris की सबसे बड़ी खासियत इसकी सुरक्षा है। यह मारुति का पहला मॉडल है जिसे भारत एनकैप (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

  • एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP): 31.66/32 अंक

  • चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP): 43/49 अंक

  • पोल इम्पैक्ट टेस्ट: “गुड” रेटिंग

इन नतीजों ने Victoris को भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में शामिल कर दिया है। यह स्कोर Dzire, Baleno और Tata Nexon जैसे मॉडलों से बेहतर है।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

सभी वेरिएंट्स में कई सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम और सभी सीटों पर सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।

Victoris कंपनी की पहली SUV है जिसमें लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

फीचर्स और डिजाइन

Victoris फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस है। इसमें 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन, Alexa कनेक्टिविटी, वायरलेस CarPlay/Android Auto, पैनोरामिक सनरूफ, जेस्चर-कंट्रोल्ड इलेक्ट्रिक टेलगेट, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डिजाइन में Victoris को प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट, 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, स्क्वायर्ड-ऑफ व्हील आर्चेस और फ्लोटिंग-रूफ डिजाइन शामिल है।

कीमत

कंपनी ने इसकी अनुमानित कीमत ₹12 लाख से ₹20 लाख के बीच तय की है। यह कार तीन रंगों—सफेद, लाल और काला—में उपलब्ध होगी।

Victoris में 5 लोगों के बैठने की सुविधा है और इसे Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी ने इस मॉडल को 18 वेरिएंट्स और दो फ्यूल ऑप्शंस (पेट्रोल और हाइब्रिड) में लॉन्च किया है।

इसमें मिलने वाले पेट्रोल इंजन की क्षमता 1462cc है। वहीं हाइब्रिड वेरिएंट में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल का कॉम्बिनेशन मिलेगा।

मार्केट में मुकाबला

मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि Victoris कंपनी की फ्लैगशिप Arena SUV होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस वित्त वर्ष में मारुति दो नई SUV लॉन्च करेगी, जिनमें e-Vitara भी शामिल है।

Victoris का सीधा मुकाबला भारतीय बाज़ार में Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate से होगा।

First Published - September 3, 2025 | 2:35 PM IST

संबंधित पोस्ट