facebookmetapixel
Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछेIFCI ने ACCIL के 869 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की तैयारी की, ₹50 करोड़ की एंकर बोली मिलीTesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहकलखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत‘हमनें भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’, टैरिफ थोपने के बाद बोले ट्रंप, साजिश रचने का लगाया आरोपभारत रूस से आगे भी तेल खरीदता रहेगा, ऊर्जा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: निर्मला सीतारमणMarket This Week: GST रिफॉर्म्स से बाजार ने ली राहत, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹7.27 लाख करोड़ बढ़ी25 साल में ₹1 करोड़ का फंड! बेंगलुरु के एक 53 वर्षीय शख्स ने कम कमाई में भी कैसे बनाई इतनी बड़ी पूंजी?PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000ITR Filing 2025: गलत ITR फाइल कर दिया? Revised Return और ITR-U से ऐसे करें गलती का सुधार

20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पति

नई नौकरी और बढ़ती सैलरी के बीच अगर युवा सही वित्तीय आदतें सीख लें तो आने वाले सालों में आर्थिक स्वतंत्रता आसान हो सकती है।

Last Updated- September 05, 2025 | 11:24 AM IST
Smart money habits

नई नौकरी, बढ़ती सैलरी और जिंदगी के सपनों से भरे 20s साल ज़्यादातर युवाओं के लिए बेहद खास होते हैं। लेकिन यही वो दौर है जब सही वित्तीय आदतें बनाई जाएं तो पूरी ज़िंदगी बदल सकती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर इस उम्र में समझदारी दिखाई जाए तो आने वाले सालों में आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करना आसान हो जाता है।

20s में रिस्क लेना क्यों जरूरी

The Richness Academy के फाउंडर और सर्टिफाइड फाइनेंस प्लानर तारेश भाटिया कहते हैं, आपके पास सबसे बड़ी पूंजी है समय। इस उम्र में अगर शेयर, म्युचुअल फंड या किसी छोटे बिजनेस में निवेश कर रिस्क लिया भी तो नुकसान की भरपाई करने का पर्याप्त समय होता है। हां, रिस्क का मतलब लापरवाही नहीं बल्कि रिसर्च और प्लानिंग के बाद उठाया गया कदम है।

सिर्फ सैलरी पर निर्भर रहना खतरनाक

आज की दुनिया में नौकरी सुरक्षित नहीं। एआई, मंदी और महंगाई किसी भी वक्त करियर को हिला सकती है। वह कहते हैं, इसलिए साइड हसल या पैसिव इनकम होना जरूरी है। इससे पैसे भी बढ़ते हैं और नए मौके भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: नई जेनरेशन की स्मार्ट इन्वे​स्टिंग! देखते-देखते बन जाएंगे लाखों-करोड़ के फंड; एक्सपर्ट ने दिये मनी मेकिंग टिप्स

लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन से बचें

सैलरी बढ़ते ही लाइफस्टाइल अपग्रेड करने का लालच सबसे बड़ी गलती है। वह सलाह देते हैं कि 50-30-20 या भारतीय मॉडल 40:30:20:10 नियम अपनाकर और बचत को ऑटोमैटिक करके खर्चों पर कंट्रोल पाया जा सकता है। सच्ची दौलत खर्च बढ़ाने में नहीं, बल्कि पैसों को खर्च के मुकाबले तेजी से बढ़ाने में है।

असफलता से सीखें, घबराएं नहीं

पहली बार का नुकसान हार नहीं, बल्कि सीख है। तारेश कहते हैं कि इसे ‘ट्यूशन फीस’ मानें और फिर से SIP, डाइवर्सिफिकेशन और डिसिप्लिन से शुरुआत करें। यही प्रक्रिया आपको मजबूत निवेशक बनाती है।

गोल्डन रूल: जल्दी और लगातार निवेश करें

वह आगे बताते हैं, अगर आप 20s में सिर्फ ₹5,000 की SIP भी शुरू कर देते हैं तो रिटायरमेंट तक करोड़ों का फंड बना सकते हैं। छोटी शुरुआत भी कंपाउंडिंग की ताकत से बड़ी दौलत में बदल जाती है।

यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन की EMI मैनेजमेंट के लिए अपनाएं ये 5 डिजिटल तरीके, बचें लेट फीस से

विजन के साथ निवेश

तारेश के अनुसार, पैसे को सिर्फ बचाने के लिए नहीं बल्कि अपने सपनों से जोड़कर निवेश करना चाहिए। चाहे वो घर खरीदना हो, यात्रा करना हो या बिजनेस शुरू करना। जब निवेश लाइफ गोल से जुड़ता है, तो आप समझदारी से खर्च करते हैं और खुशी से बचत करते हैं।

स्टेप-अप SIP की ताकत

प्रकार कुल निवेश 12% रिटर्न पर फंड वैल्यू 13% रिटर्न पर फंड वैल्यू
साधारण SIP (फ्लैट ₹25,000) ₹60,00,000 ₹2,29,96,434 (₹2.30 करोड़) ₹2,59,62,129 (₹2.60 करोड़)
Step-Up SIP (हर साल 10% बढ़ोतरी) ₹1,71,82,500 ₹4,65,78,457 (₹4.66 करोड़) ₹5,12,69,736 (₹5.13 करोड़)

तारेश बताते हैं, साधारण SIP से भी दौलत बनती है, लेकिन अगर हर साल ₹500–₹1,000 बढ़ाते जाएं तो 20–25 साल में यह कई गुना बढ़कर करोड़ों का कॉर्पस बन सकता है। सैलरी बढ़ने के साथ बचत भी बढ़ती है, जिससे लाइफस्टाइल इंफ्लेशन पर भी लगाम लगती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी एक्सपर्ट सुशील जैन से बातचीत पर आधारित है। बाजार से जुड़े इंस्ट्रूमेंट जोखिम के अधीन हैं। इसलिए निवेश या निवेश संबंधी फैसले लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें।

First Published - September 5, 2025 | 10:57 AM IST

संबंधित पोस्ट