facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

आईपीओ को पेश किए गए शेयरों के मुकाबले 39 गुना अभिदान मिला और करीब 3 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं

Last Updated- December 16, 2025 | 9:56 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। आईपीओ को पेश किए गए शेयरों के मुकाबले 39 गुना अभिदान मिला और करीब 3 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं।

संस्थागत निवेशकों की मांग मजबूत रही। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 124 गुना सबस्क्राइब किया गया और इसमें करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं। एचएनआई सेगमेंट को 22 गुना अभिदान मिला। रिटेल निवेशक श्रेणी को 2.5 गुना बोलियां मिलीं।

यह निर्गम वर्ष 2020 के बाद से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ में दूसरा सर्वाधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला आईपीओ है। इस दौरान सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया बड़ा इश्यू एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ था, जिसे 54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 

इश्यू खुलने से पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने 149 एंकर इन्वेस्टर्स को 3,021 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। यह आईपीओ पूरी तरह से ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, जो संयुक्त उपक्रम में हिस्सेदारी घटा रही है। आईसीआईसीआई बैंक इस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में प्रमुख शेयरधारक बना रहेगा।

कीमत दायरे के ऊपरी सिरे पर सक्रिय एयूएम के मामले में देश की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधक कंपनी का मूल्यांकन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये है। 

यशोदा हेल्थकेयर, ओरिएंट केबल्स समेत सात आईपीओ को मंजूरी 

यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स और ओरिएंट केबल्स समेत सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नियामकीय मंजूरी पाने वाली अन्य कंपनियों में टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्युशंस, आरएसबी रिटेल इंडिया, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज और लोहिया कॉर्प शामिल हैं। 

बाजार सूत्रों के अनुसार इन सभी कंपनियों के आईपीओ से कुल मिलाकर 6,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने की उम्मीद है। सेबी की सूचना के मुताबिक इन सातों कंपनियों ने मई से सितंबर के बीच सेबी से संपर्क किया था और 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें सेबी की टिप्पणियां मिलीं। यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज ने अपने निर्गम के लिए गोपनीय मार्ग से मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। इस आईपीओ का आकार 3,000 करोड़ रुपये से 4,000 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने सितंबर में गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग का उपयोग करते हुए अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए आवेदन किया था। ग्राहक अनुभव सेवा प्रदाता फ्यूजन सीएक्स अपने आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड के निर्गम का आकार 700 करोड़ रुपये है। 

गुजरात किडनी ऐंड सुपर स्पेशलिटी का आईपीओ 22 दिसंबर को खुलेगा

स्वास्थ्य सेवा कंपनी गुजरात किडनी ऐंड सुपर स्पेशलिटी लिमिटेड ने अपने 251 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 108-114 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि आईपीओ 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ पूर्णत: 2.2 करोड़ शेयर का नया निर्गम है जिसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। नए निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अहमदाबाद स्थित पारेख अस्पताल के प्रस्तावित अधिग्रहण एवं पहले से अधिग्रहित ‘अश्विनी मेडिकल सेंटर’ के लिए खरीद मूल्य के आंशिक भुगतान के लिए किया जाएगा। 

First Published - December 16, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट