facebookmetapixel
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी Editorial: बीमा क्षेत्र में 100% FDI से निवेश, प्रतिस्पर्धा और सुशासन को मिलेगा बढ़ावाभारत को मौद्रिक नीति और ‘तीन तरफा दुविधा’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?

GST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्री

350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकलों पर 22 सितंबर, 2025 से 40 प्रतिशत जीएसटी लगता है। यह पहले के 31 प्रतिशत जीएसटी की तुलना में बड़ी उछाल है

Last Updated- December 16, 2025 | 10:56 PM IST
super bike
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में 350 सीसी क्षमता से अ​धिक के इंजन वाली​ प्रीमियम मोटरसाइकलों की बिक्री ने खासा दमखम दिखाया है और उन्होंने अक्टूबर-नवंबर 2025 में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में तेज बढ़ोतरी के बावजूद ऐसा हुआ है। यह बात इस खास श्रेणी में नि​श्चित मांग का संकेत देती है।

350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकलों पर 22 सितंबर, 2025 से 40 प्रतिशत जीएसटी लगता है। यह पहले के 31 प्रतिशत जीएसटी की तुलना में बड़ी उछाल है। इस बढ़ोतरी से बड़े और ज्यादा महंगे मॉडलों की कीमतों में तुरंत बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस श्रेणी ने इस झटके को काफी हद तक झेल लिया है।

बिक्री की संख्या अक्टूबर 2025 में सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत बढ़कर 19,555 वाहन हो गई। लेकिन फिर नवंबर में 1.4 प्रतिशत तक की कमी आई। कुल मिलाकर दो महीने की अवधि में बिक्री संख्या में 4 प्रतिशत की अच्छी बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 29,951 पर पहुंच गई। अक्टूबर में यह उछाल मुख्य रूप से 350 से 500 सीसी वाली उप-श्रेणी के कारण थी, जिसमें बजाज डॉमिनर, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, कावासाकी एलिमिनेटर और होंडा मैवरिक 440 जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं।

नवंबर में आई कमी का मुख्य कारण 500 से 800 सीसी श्रेणी में गिरावट था, जिसमें पियाजियो अप्रिलिया आरएस 660, होंडा सीबीआर 650 एफ और कावासाकी निंजा 650 जैसे मॉडल शामिल हैं। ज्यादा क्षमता वाले श्रेणी (800 से 1,600 सीसी) में लगातार बढ़ोतरी हुई। हालांकि यह छोटे आधार पर थी।

प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, ‘350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकलों की कुल मोटरसाइकल बिक्री में केवल 1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि ज्यादा जीएसटी का असर नवंबर की बिक्री पर पड़ा है, लेकिन मांग में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है क्योंकि इस श्रेणी के खरीदार कीमतों को लेकर अपेक्षाकृत कम संवेदनशील होते हैं।’

First Published - December 16, 2025 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट