युवाओं में खाने-पीने और घूमने-फिरने पर खर्च तेजी से बढ़ रहा है। इसी ट्रेंड को देखते हुए YES BANK और Paisabazaar ने अपने साथ मिलकर बनाए गए YES BANK Paisabazaar PaisaSave क्रेडिट कार्ड का नया और बेहतर वर्जन लॉन्च किया है। यह कार्ड अब अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा कैशबैक देने वालों में शामिल हो गया है। इसमें घूमने-फिरने और बाहर खाना खाने पर 6% तक कैशबैक मिलेगा।
यह अपग्रेडेड कार्ड सोमवार को लॉन्च किया गया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें कोई जॉइनिंग फीस नहीं है, तुरंत वर्चुअल कार्ड एक्टिव हो जाता है और RuPay के जरिए UPI से क्रेडिट पेमेंट भी किए जा सकते हैं।
PaisaSave क्रेडिट कार्ड अब इन प्लेटफॉर्म्स पर किए गए खर्च पर सीधा 6% कैशबैक देता है:
इन खास फायदों से ग्राहक हर महीने 3,000 रुपये तक कैशबैक कमा सकते हैं। इस लिमिट के बाद भी डाइनिंग और ट्रैवल पर 1% कैशबैक मिलता रहेगा।
इसके अलावा, कार्ड से किए गए सभी दूसरे ऑनलाइन, ऑफलाइन और UPI खर्च पर अनलिमिटेड 1% कैशबैक मिलेगा। इसी वजह से यह कार्ड रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी काम का है।
कोरोना के बाद डाइनिंग और ट्रैवल खर्च तेजी से बढ़े हैं और डिजिटल पेमेंट अब आम हो चुका है। ऐसे में यह कार्ड सीधे उन दो कैटेगरी पर फोकस करता है, जहां मिलेनियल्स और Gen-Z सबसे ज्यादा खर्च करते हैं।
इस कार्ड में कोई जॉइनिंग फीस नहीं है। दूसरे साल से लगने वाली 499 रुपये की सालाना फीस, अगर पिछले साल 1.2 लाख रुपये का खर्च किया गया हो, तो पूरी तरह माफ हो जाती है।
Also Read: क्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं
Paisabazaar के मुताबिक, यह कार्ड फिजिकल और वर्चुअल दोनों रूपों में मिलता है। फिजिकल कार्ड मास्टरकार्ड नेटवर्क पर होता है, जबकि वर्चुअल कार्ड RuPay क्रेडिट कार्ड होता है, जिससे UPI ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं। आवेदन के समय ऑप्शन चुनकर ग्राहक Mastercard के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के RuPay कार्ड भी ले सकते हैं। RuPay कार्ड से 2,000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजेक्शन पर 1% कैशबैक मिलता है।
इस कार्ड से कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को YES Rewardz प्लेटफॉर्म पर जाकर कैशबैक या स्टेटमेंट क्रेडिट में बदला जा सकता है।
जो लोग पहली बार क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं या ऐसा एंट्री-लेवल कार्ड ढूंढ रहे हैं, जिसमें डाइनिंग और ट्रैवल पर अच्छा कैशबैक मिले, उनके लिए यह कार्ड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कुछ दूसरे कार्ड इन कैटेगरी में ज्यादा रिटर्न देते हैं, लेकिन उनके फायदे सीमित होते हैं या महीने की कैप कम होती है। वहीं, ज्यादा एनुअल फीस देने वाले यूजर्स को मिड-रेंज या प्रीमियम कार्ड्स में ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं।
कुल मिलाकर, नो जॉइनिंग फीस और आसान खर्च पर फीस माफी की शर्त इस कार्ड को नए और मिड-लेवल यूजर्स के लिए एक मजबूत और किफायती विकल्प बनाती है।