facebookmetapixel
Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेश

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें आईपीएल के इतिहास में और मिनी नीलामी का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया

Last Updated- December 16, 2025 | 10:47 PM IST
Cameron Green
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मिनी नीलामी 2026 में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए जमकर बोलियां लगीं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें आईपीएल के इतिहास में और मिनी नीलामी का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए है।

इसके साथ ही ग्रीन ने मिचेल स्टार्क के खरीद रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ग्रीन की तरह, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को भी केकेआर ने 2024 की नीलामी में खरीदा था, जिन्होंने टीम को उस साल फाइनल में जीत दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आईपीएल नीलामी के इतिहास में ग्रीन वास्तव में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद तीसरे स्थान पर हैं। 

अबु धाबी में मंगलवार को हुई मिनी ऑक्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 26 वर्षीय खिलाड़ी के लिए 2 करोड़ रुपये के आधार कीमत पर बोली लगानी शुरू की। इसके बाद तुरंत ही केकेआर ने बोली लगाई और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी बोली लगाई और आखिरकार 25.20 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली लगाई गई।

जियो हॉटस्टार पर लाइव दिखाए गए संवाददाता सम्मेलन में नाइट राइडर्स ग्रुप और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हम उस कीमत से बहुत खुश हैं जिस पर हमने ग्रीन के लिए बोली लगाई। मैं उससे बेहद खुश हूं और मुझे लगता है कि वह हमारी टीम में बहुत कुछ जोड़ेंगे खास तौर पर हमारे नए दिग्गज कोच, आंद्रे रसेल के साथ मिलकर अच्छा करेंगे। मुझे लगता है कि एक ऐसा युवा हरफनमौला खिलाड़ी जिसके पास आईपीएल का अनुभव भी हो, यह टीम के लिए अच्छी बात है।’

केकेआर 64.30 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि के साथ नीलामी में उतरा था, जिसके बाद 43.40 करोड़ रुपये के साथ सीएसके का स्थान था। ज्यादा रकम के साथ, केकेआर ने श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी मथीशा पथिराना के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे वह मंगलवार को दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पथिराना की आधार कीमत 2 करोड़ रुपये थी।

इस नीलामी में ‘अनकैप्ड’ (भारतीय या विदेशी खिलाड़ी जो अभी राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं) भारतीय खिलाड़ियों को भी बड़ी सफलता मिली। इसमें उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इन दोनों खिलाडि़यों की आधार कीमत 30 लाख रुपये थी। इसके अतिरिक्त, दोनों खिलाड़ियों के लिए लगभग समान टीमों ने उनके लिए बोलियां लगाईं।

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। डार की शुरुआती कीमत भी 30 लाख रुपये थी। 

स्पिनरों में रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि राहुल चाहर, महीश तीक्षणा और मुजीब उर रहमान शुरुआती नीलामी में नहीं बिके। सीएसके ने अकील हुसैन को 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। इस मिनी ऑक्शन में कुल 359 खिलाड़ी शामिल हैं। 

First Published - December 16, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट