facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Today: भारत-अमेरिका डील की खबरों के बीच हरे निशान में खुल सकता है शेयर बाजारBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

5 टुकड़ों में बंटेगा Adani Group का मल्टीबैगर स्टॉक, बोर्ड ने दी मंजूरी; 5 साल में दे चुका 1500% रिटर्न

Stock Split: अदाणी पावर ने बताया कि अपने शेयरों का 1:5 की रेश्यो में बंटवारा करेगी। इसका मतलब है कि हर एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 5 हिस्सों में बांटा जाएगा।

Last Updated- September 05, 2025 | 11:48 AM IST
Gautam Adani, Adani Stocks

Adani Power Stock Split: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बिजली कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। थर्मल और सोलर प्लांट्स के जरिये बिजली उत्पादन करने वाली यह कंपनी अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटेगी। इसके लिए कंपनी को बोर्ड की तरफ से मजूरी भी मिल गई है। वर्तमान में अदाणी पावर के शेयर का प्राइस 600 रुपये से ऊपर है।

अदाणी पावर (Adani Power) ने शुक्रवार को बताया कि अपने शेयरों का 1:5 की रेश्यो में बंटवारा करेगी। इसका मतलब है कि हर एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। हालांकि, शेयर की कुल होल्डिंग वैल्यू वही रहेगी।

अदाणी पावर ने रेगुलटरी फाईलिंग में बताया, ”1 अगस्त, 2025 को हुई बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी गई थी। इसका उद्देश्य रिटेल और छोटे निवेशकों की भागीदारी को बढ़ाना है।” कंपनी ने यह भी बताया किया कि इक्विटी शेयरों के बंटवारे से ऑथराइज, इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और पेड आप कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह प्रस्ताव जरुरी मेजोरिटी के साथ पारित माना गया है। यह जानकारी 1 अगस्त को जारी पोस्टल बैलट नोटिस में दी गई थी। वोटिंग की अवधि 6 अगस्त को सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और 4 सितंबर को शाम 5 बजे समाप्त हुई। नोटिस के अनुसार, 10 रुपये वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को डिवाइड कर पूरी तरह से पेड़ 5 इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा। हर शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेट

Adani Power Stock Performance

अदाणी पावर के शेयरों में हाल फिलहाल में बढ़त देखने को मिली है। एक महीने में शेयर करीब 5 फीसदी चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। छह महीने में स्टॉक लगभग 20 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 6 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 76%, तीन साल में 55 प्रतिशत और पांच साल में 1505% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 2,32,843.40 करोड़ रुपये है।

Adani Power Stock Split Date

अदाणी पावर ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट के लिए अभी कोई डेट फाइनल नहीं की है। यह सदस्यों की मंजूरी मिलने के बाद तय की जाएगी। नोटिस में बताया गया कि स्टॉक स्प्लिट के बाद इक्विटी शेयरों की संख्या 2,480 करोड़ से बढ़कर 12,400 करोड़ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 1 साल में 34% टूटा Wind energy stock शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹190 का टारगेट

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट (What is Stock Split)

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्जषन होती है। इसका मकसद शेयर की लिक्विडिटी यानी बाजार में उसकी खरीद-बिक्री को आसान बनाना होता है। इसमें कंपनी अपने एक शेयर को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित करती है। इससे प्रति शेयर का फेस वैल्यू कम हो जाता है।

जो निवेशक रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें नए बंटे हुए शेयर अपने डिमैट अकाउंट में मिलेंगे। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत डिवीजन के रेश्यो के अनुसार घट जाती है। हालांकि, कंपनी का कुल मार्केट कैप (Mcap) नहीं बदलता।

First Published - September 5, 2025 | 11:37 AM IST

संबंधित पोस्ट