facebookmetapixel
हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबाद

EV Sales: इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर

श भर में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ भी साल 2023 के 6.39 फीसदी से बढ़कर इस साल 7.46 फीसदी हो गई है।

Last Updated- December 30, 2024 | 12:31 AM IST
Sales of electric vehicles increased by 26.5 percent this year, but the target of selling 20 lakh vehicles is still far away इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग नई उपलब्धि हासिल करने के पड़ाव पर है। लेकिन 20 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी थोड़ा दूर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वाहन आंकड़ों के मुताबिक इस साल 29 दिसंबर तक देश भर में 19.40 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री साल 2023 के 15 लाख से 26.5 फीसदी बढ़ी है। देश भर में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ भी साल 2023 के 6.39 फीसदी से बढ़कर इस साल 7.46 फीसदी हो गई है। इस रफ्तार से इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि का पता चलता है और पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों के साथ उनका अंतर धीरे-धीरे घट रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की इस वृद्धि के बावजूद भारतीय बाजार में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों का दबदबा बरकरार है। इस साल अब तक बिकी कुल 2.60 करोड़ गाड़ियों में 1.91 करोड़ यानी 73.69 फीसदी गाड़ियां पेट्रोल वाली थीं। कुल वाहन बिक्री में डीजल वाली गाड़ियों की हिस्सेदारी 10.05 फीसदी यानी 26.2 लाख रही। शेष 9.87 फीसदी हिस्सेदारी पेट्रोल-सीएनजी, हाइब्रिड और सीएनजी जैसे अन्य ईंधन वाले वाहनों की रही।

इस साल प्रत्येक इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री की तुलना में औसतन 12.43 पेट्रोल, डीजल, कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) अथवा हाइब्रिड वाहनों की बिक्री हुई। यह साल 2023 में 15.67 और उससे पहले साल 2022 में 21.05 से बेहतर स्थिति है।

इस साल की शुरुआत दमदार हुई थी जब जनवरी में 1,45,064 और फरवरी में 1,41,740 वाहनों की बिक्री हुई थी। मार्च में सबसे ज्यादा 2,13,068 वाहनों की बिक्री हुई जो साल में पहली बड़ी वृद्धि थी। हालांकि अप्रैल और मई के महीनों में बिक्री में गिरावट आई और साल के चौथे महीने में 1,15,898 और पांचवें महीने में 1,40, 659 गाड़ियों की बिक्री हुई। उसके बाद जून में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और 1,40,137 वाहन बिके।

इस साल की दूसरी छमाही में ईवी की ज्यादा बिक्री देखने को मिली। अक्टूबर में 2,19,482 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई जो साल के किसी भी महीने में सबसे ज्यादा रही। नवंबर और दिसंबर में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। नवंबर में 1,92,575 और 29 दिसंबर तक 1,32,302 गाड़ियों की बिक्री हुई। मगर इस साल हर महीने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकीं।

First Published - December 30, 2024 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट