facebookmetapixel
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत

अब बैटरी की टेंशन होगी खत्म! Simple Energy ने उतारा 400km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘सिंपल अल्ट्रा’

सिंपल एनर्जी द्वारा जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पेश की गई है जिसमें बेहतर बैटरी इंटीग्रेशन लंबी रेंज और कई वेरिएंट के जरिए ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं

Last Updated- January 05, 2026 | 10:10 PM IST
Simple Energy
फोटो क्रेडिट: X@SimpleEnergyEV

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता सिंपल एनर्जी ने सोमवार को अपनी वाहन रणनीति में बदलाव करते हुए अपने जनरेशन 2 स्कूटर का पोर्टफोलियो बाजार में उतारा। इसमें कीमत और रेंज में चार वेरिएंट पेश किए गए। इसमें नया सिंपल अल्ट्रा भी शामिल है जिसकी 400 किलोमीटर की आईडीसी से प्रमाणित रेंज है और यह भारत का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

जेन 2 पेशकश कंपनी की पिछली जेनरेशन 1.5 लाइनअप की जगह लेगा। अपनी स्थापना के बाद कंपनी का यह सबसे व्यापक अपग्रेड है। नए पोर्टफोलियो की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलूरु) से शुरू होती है और 1.77 लाख रुपये तक जाती है। सीमित अवधि के लिए 1.39 लाख रुपये का इंट्रोडक्टरी ऑफर दिया गया है।

मुख्य पेशकश सिंपल अल्ट्रा में 6.5 किलोवॉट की बैटरी लगी है। यह भारत में 400 किलोमीटर की आईडीसी रेंज देने वाले किसी स्कूटर में सबसे अधिक है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह 2.77 सैकेंड में 0-40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इससे यह देश का दूसरा सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। इसके साथ ही, सिंपल एनर्जी ने दो जेन 2 सिंपल वन वेरिएंट लॉन्च किए हैं – एक 4.5 किलोवॉट वर्जन जिसकी आईडीसी रेंज 236 किलोमीटर है और कीमत 1.69 लाख रुपये से शुरू होती है और दूसरा 5 किलोवॉट वेरिएंट है जो 265 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी कीमत 1.77 लाख रुपये है। एंट्री-लेवल सिंपल वनएस जेन 2 बेहतर 190 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी सुहास राजकुमार ने कहा, ‘यह सिर्फ दिखावे का के लिया किया गया नयापन है। हमने बैटरी इंटीग्रेशन को री-इंजीनियर किया है, स्कूटर को हल्का बनाया है, परफॉर्मेंस बेहतर की है और पोर्टफोलियो बढ़ाया है ताकि ग्राहक अपनी असली इस्तेमाल की जरूरतों के हिसाब से चयन कर सकें।’

वर्ष 2026 में कंपनी मार्च तक लगभग 150 डीलरशिप और साल के आखिर तक लगभग 300 आउटलेट खोलने की योजना बना रही है। उसके होसुर संयंत्र की सालाना क्षमता अभी 300,000 स्कूटर है, जिसके बारे में राजकुमार ने कहा कि निकट भविष्य में इसमें वृद्धि की मजबूत संभावना है।

First Published - January 5, 2026 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट