₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधा
अन्य समाचार पूंजी बाजार में बिहार के लोगों की भागीदारी बहुत कम : सिन्हा
'

पूंजी बाजार में बिहार के लोगों की भागीदारी बहुत कम : सिन्हा

PTI

- August,25 2012 9:43 PM IST

शेयर बाजार के प्रति बिहार के लोगों में जागरुकता की कमी का उल्लेख करते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

राष्ट्रीय पत्रिका गवर्नेंस नाउ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा , शेयर बाजार के प्रति बिहार में लोगों का रुझान बहुत कम है। बिहार में म्युचुअल फंड में अभी तक 1509 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो बहुत कम है। संपत्तियों का प्रबंधन ठीक ढंग से नहीं हुआ है। केवल असम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य पीछे हैं।

सिन्हा ने कहा कि म्युचुअल फंड का प्रचार इतना कम हुआ है कि केवल 24 कार्यालय ही राज्य में खुले हैं। प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल का बुरा हाल है। देश में दो करोड डी मैट खाते हैं जिसमें से बिहार में केवल 2.7 लाख डी मैट खाते आनलाइन ट्रेडिंग के लिए खुले हैं। राज्य में ब्रोकर निबंधन के लिए केवल एक ही कार्यालय कार्यरत है जबकि ब्रोकर टर्मिनस मात्र एक हजार है। ब्रोकर टर्मिनस में राष्ट्रीय औसत का केवल एक प्रतिशत हिस्सा बिहार में है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 8700 कंपनियां निबंधित हैं जिसमें से केवल दो कंपनियां स्टाक एक्सचेंज में निबंधित हैं।

सार्वजनिक निर्गम :आइपीओ: में बिहार के लोगों की भागीदारी की इच्छा का उल्लेख करते हुए सिन्हा ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड के आइपीओ में राज्य में 12700 आवेदन आये।

संबंधित पोस्ट