दवा कंपनी Biocon ने 12 जनवरी 2026 से अपना Qualified Institutional Placement (QIP) शुरू कर दिया है। कंपनी को इसके लिए पिछले महीने बोर्ड और शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी थी। सोमवार को हुई फंडरेजिंग कमेटी की बैठक में QIP खोलने को हरी झंडी दी गई और शुरुआती प्लेसमेंट डॉक्यूमेंट को भी मंजूरी दी गई।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि SEBI के ICDR नियमों के अनुसार QIP के लिए ₹387.74 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। इसके लिए 12 जनवरी 2026 को ‘रिलेवेंट डेट’ माना गया है। Biocon ने यह भी साफ किया कि कंपनी फ्लोर प्राइस पर 5 प्रतिशत तक की छूट दे सकती है। हालांकि, अंतिम इश्यू प्राइस का फैसला बुक रनिंग लीड मैनेजर्स से सलाह के बाद किया जाएगा।
QIP की घोषणा के बीच शेयर बाजार में Biocon के शेयरों में कमजोरी देखी गई। सोमवार को NSE पर शेयर ₹370 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹379.60 से 2.29 प्रतिशत कम है।
हाल के दिनों में Biocon का प्रदर्शन फार्मा सेक्टर के बेंचमार्क Nifty Pharma से कमजोर रहा है। बीते एक हफ्ते में शेयर 5.23 प्रतिशत गिरा, जबकि एक महीने में इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके मुकाबले Nifty Pharma एक हफ्ते में मामूली 0.33 प्रतिशत गिरा और एक महीने में करीब 4 प्रतिशत कमजोर हुआ।
लंबी अवधि के नजरिये से देखें तो Biocon के शेयरों ने निवेशकों को मिला-जुला रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर 2.76 प्रतिशत चढ़ा, तीन साल में इसमें 48.18 प्रतिशत की बढ़त रही, लेकिन पांच साल में निवेशकों को 21.38 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
Biocon का कुल मार्केट कैप करीब ₹49,587 करोड़ है, जबकि इसका फ्री-फ्लोट मार्केट कैप लगभग ₹22,206 करोड़ है। पिछले एक साल में शेयर का लो ₹341 और हाई ₹417 रहा है।