facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिए

बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद शुरू हुआ QIP, शेयर में दिखी कमजोरी

Last Updated- January 13, 2026 | 8:38 AM IST
Biocon

दवा कंपनी Biocon ने 12 जनवरी 2026 से अपना Qualified Institutional Placement (QIP) शुरू कर दिया है। कंपनी को इसके लिए पिछले महीने बोर्ड और शेयरधारकों से मंजूरी मिल चुकी थी। सोमवार को हुई फंडरेजिंग कमेटी की बैठक में QIP खोलने को हरी झंडी दी गई और शुरुआती प्लेसमेंट डॉक्यूमेंट को भी मंजूरी दी गई।

SEBI नियमों के तहत तय हुई कीमत

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि SEBI के ICDR नियमों के अनुसार QIP के लिए ₹387.74 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। इसके लिए 12 जनवरी 2026 को ‘रिलेवेंट डेट’ माना गया है। Biocon ने यह भी साफ किया कि कंपनी फ्लोर प्राइस पर 5 प्रतिशत तक की छूट दे सकती है। हालांकि, अंतिम इश्यू प्राइस का फैसला बुक रनिंग लीड मैनेजर्स से सलाह के बाद किया जाएगा।

शेयर पर दिखा दबाव

QIP की घोषणा के बीच शेयर बाजार में Biocon के शेयरों में कमजोरी देखी गई। सोमवार को NSE पर शेयर ₹370 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹379.60 से 2.29 प्रतिशत कम है।

हाल के दिनों में Biocon का प्रदर्शन फार्मा सेक्टर के बेंचमार्क Nifty Pharma से कमजोर रहा है। बीते एक हफ्ते में शेयर 5.23 प्रतिशत गिरा, जबकि एक महीने में इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके मुकाबले Nifty Pharma एक हफ्ते में मामूली 0.33 प्रतिशत गिरा और एक महीने में करीब 4 प्रतिशत कमजोर हुआ।

लंबी अवधि में मिला-जुला रिटर्न

लंबी अवधि के नजरिये से देखें तो Biocon के शेयरों ने निवेशकों को मिला-जुला रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर 2.76 प्रतिशत चढ़ा, तीन साल में इसमें 48.18 प्रतिशत की बढ़त रही, लेकिन पांच साल में निवेशकों को 21.38 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

Biocon का कुल मार्केट कैप करीब ₹49,587 करोड़ है, जबकि इसका फ्री-फ्लोट मार्केट कैप लगभग ₹22,206 करोड़ है। पिछले एक साल में शेयर का लो ₹341 और हाई ₹417 रहा है।

First Published - January 13, 2026 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट