facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

म्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

2025 में डायरेक्ट प्लान में एयूएम 43 फीसदी बढ़ी, रेग्युलर प्लान की परिसंप​त्तियों में 11 फीसदी की हुई वृद्धि। एयूएम में तेज वृद्धि के कारण एयूएम में उनका हिस्सा बढ़ा

Last Updated- January 14, 2026 | 10:14 PM IST
Mutual Funds: Regular or Direct Plan

म्युचुअल फंडों में ‘डायरेक्ट’ निवेश में महामारी के बाद आई तेजी कैलेंडर वर्ष 2025 में भी जारी रही, भले ही शेयर बाजार ने इस दौरान निवेशकों के लिए चुनौतियां पैदा कीं। डायरेक्ट प्लान में प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) नवंबर 2025 तक 43.5 प्रतिशत बढ़ गईं, जो व्य​क्तिगत निवेशकों के रेग्युलर प्लान में हुई 11 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले काफी ज्यादा है।

डायरेक्ट प्लान ‘डू-इट-योरसेल्फ’ (डीआईवाई) निवेशकों के लिए कम लागत वाला विकल्प है और हाल के वर्षों में यह वृद्धि के मामले में लगातार आगे रहा है जिसका कारण कोविड के बाद बाजार में आई तेजी के फलस्वरूप निवेशकों में बढ़ती जागरूकता, फिनटेक प्लेटफॉर्मों के जरिए निवेश करने में सुविधा है।

फंड अधिकारियों के अनुसार ऊपरी तौर पर डायरेक्ट प्लान पिछले साल शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद वृद्धि की गति बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। लेकिन यह रुझान पूंजी प्रवाह के योजना-वार विवरण में ज्यादा स्पष्ट दिखेगा। एसबीआई म्युचुअल फंड में उप-प्रबंध निदेशक और जॉइंट सीईओ डी पी सिंह ने कहा, ‘डायरेक्ट प्लान निवेश सिर्फ इक्विटी योजना तक सीमित नहीं है। निवेशक इस रास्ते से हाइब्रिड स्कीम,  कमोडिटी फंड और यहां तक कि डेट योजनाओं को बी खंगाल रहे हैं।’

कुल परिसंपत्तियों का प्रत्यक्ष और नियमित योजना संबं​धित विवरण केवल उद्योग स्तर पर उपलब्ध है। फँड योजनाएं दो तरह की होती हैं – रेग्युलर और डायरेक्ट, जिनमें लागत का ही एकमात्र अंतर होता है। रेग्युलर योजनाएं महंगी होती हैं क्योंकि उनके खर्च में एक हिस्सा कमीशन का भी घटक शामिल होता है जिसे वे निवेशकों से लेते हैं। रेग्युलर योजनाएं ज्यादातर व्यक्तिगत वितरकों और बैंकों द्वारा बेची जाती हैं, जबकि डायरेक्ट योजनाएं मुख्य रूप से ग्रो और जीरोधा जैसे ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्मों से बेची जाती हैं।

जहां डायरेक्ट योजनाओं ने अपनी बढ़त दर को बनाए रखा है, वहीं व्यक्तिगत निवेशकों की रेग्युलर प्लान की एयूएम वृद्धि में पिछले भारी गिरावट देखी गई है। रेग्युलर योजना की एयूएम (नवंबर तक) 2024 में 31 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 2025 में केवल 11 प्रतिशत बढ़ीं।

वर्ष 2025 में डायरेक्ट योजनाओं में 43.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो 2024 की 46 प्रतिशत की वृद्धि के करीब है। डायरेक्ट योजनाओं की एयूएम में तेज वृद्धि के कारण कुल एयूएम में उनकी हिस्सेदारी में उछाल आया है। नवंबर 2025 तक, डायरेक्ट श्रेणी की व्यक्तिगत एमएफ एयूएम (एमएफ एयूएम) में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जो 2024 की शुरुआत में 21 प्रतिशत थी।

वर्ष 2013 में पेश की गईं डायरेक्ट योजनाएं धीरे-धीरे कुल एयूएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही हैं। कोविड के बाद की अवधि में इनमें तेजी अधिक स्पष्ट रूप से देखी गई है क्योंकि फिनटेक प्लेटफॉर्मों और एमएफ ऐप के तेजी से विकास ने डायरेक्ट प्लान में निवेश आसान बना दिया है। साथ ही, सोशल मीडिया और वित्तीय जागरूकता में लगातार वृद्धि से शुल्क और रिटर्न के बारे में जानकारी बढ़ी है।

First Published - January 14, 2026 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट