Reliance Q3FY26 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर रही मगर मुनाफा थोड़ा कम रहा। कंपनी की संचयी शुद्ध आय वित्त वर्ष 2026 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10.4 फीसदी बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.4 लाख करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये थी। रिलायंस की आय विश्लेषकों के औसत अनुमान 2.61 लाख करोड़ रुपये से करीब 3 फीसदी अधिक रही।
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का संचयी शुद्ध मुनाफा 0.4 फीसदी बढ़कर 18,645 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में 18,165 करोड़ रुपये था। बीती 12 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये के दायरे में रहा है। कंपनी का मुनाफा इसी हफ्ते बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा संकलित विश्लेषकों के औसत अनुमान 20,269.6 करोड़ रुपये से करीब 9.5 फीसदी कम रहा।
रिलायंस की एकल शुद्ध बिक्री चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2.6 फीसदी घटकर 1.21 लाख करोड़ रुपये रही।
रिलायंस समूह की डिजिटल और दूरसंचार इकाई का प्रदर्शन दमदार रहा। इसकी तुलना में रिटेल और तेल एवं गैस कारोबार में नरमी देखी गई। रिटेल इकाई की आय वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी बढ़ी जबकि एबिटा महज 0.3 फीसदी बढ़ा। तीसरी तिमाही में रिलायंस की कुल आय में ओ2सी और डिजिटल सेवा कारोबार की हिस्सेदारी करीब 73 फीसदी रही।
नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस का समग्र प्रदर्शन सभी कारोबार में बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि रिलायंस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के जरिये मूल्य सृजन के नए चरण में प्रवेश कर रही है और इन क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाएगी।
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन पिछली तीन तिमाहियों में सबसे कम रहा और 3 साल के औसत मार्जिन 19.3 फीसदी से लगभग 70 आधार अंक कम रहा।
जियो प्लेटफॉर्म्स का लाभ 11.2 फीसदी बढ़कर 7,629 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 51.53 करोड़ हो गई जबकि प्रति ग्राहक औसत राजस्व बढ़कर 213.7 रुपये रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स की आय वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 43,683 करोड़ रुपये रही।
समूह की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल का शुद्ध मुनाफा 2.1 फीसदी बढ़कर 3,558 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 431 नए स्टोर खोले और क्विक कॉमर्स में रोजाना 16 लाख ऑर्डर हासिल किए। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में रिटेल इकाई की आय 86,951 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान अवधि के 9.2 फीसदी अधिक है।