रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम और डिजिटल इकाई JIO प्लेटफॉर्म्स ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.3 प्रतिशत बढ़कर 7,629 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस बढ़ोतरी के पीछे सब्सक्राइबर बेस में विस्तार, एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में सुधार और डिजिटल सेवाओं के बढ़ते पैमाने की अहम भूमिका रही।
कंपनी के मुताबिक, एसोसिएट्स और जॉइंट वेंचर्स के मुनाफे-नुकसान में हिस्सेदारी को शामिल करने के बाद JIO प्लेटफॉर्म्स का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 7,629 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,857 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही के दौरान JIO प्लेटफॉर्म्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 12.7 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 37,262 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 33,074 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू भी 12.7 प्रतिशत बढ़कर 43,683 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
टेलीकॉम सेक्टर के अहम संकेतक ARPU में भी सुधार देखने को मिला। यह 5.1 प्रतिशत बढ़कर 213.7 रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 203.3 रुपये था। कंपनी ने बताया कि ग्राहकों की बढ़ती भागीदारी से ARPU को मजबूती मिली, हालांकि अनलिमिटेड 5G और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए दिए गए प्रमोशनल ऑफर्स का आंशिक असर भी इसमें शामिल रहा।