facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

Abakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट

यह स्कीम अपने लॉन्च के पहले ही महीने में NFO से 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) हासिल करने के कारण काफी चर्चा में रही थी

Last Updated- January 16, 2026 | 8:04 PM IST
Mutual Fund

Abakkus Flexi Cap Fund Portfolio: अगर आपने अबेकस म्युचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड में पैसा लगाया है या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ा और जरूरी अपडेट है। फंड ने अपना पहला पोर्टफोलियो जारी कर दिया है, जिससे यह पता चलता है कि NFO से जुटाए गए पैसे को कहां पर निवेश किया गया है। बता दें कि फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में यह सबसे नया फंड है। इसे दिसंबर 2025 में लॉन्च किया गया था और इसका अलॉटमेंट 29 दिसंबर 2025 को हुआ। यह स्कीम अपने लॉन्च के पहले ही महीने में NFO से 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) हासिल करने के कारण काफी चर्चा में रही थी।

80% पैसा कैश और 11% लार्ज कैप में लगाया

अबेकस म्युचुअल फंड ने हाल ही में अपनी डेब्यू स्कीम का पोर्टफोलियो जारी किया है। 31 दिसंबर 2025 तक, स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,492 करोड़ रुपये था। दिलचस्प बात यह है कि पोर्टफोलियो में स्कीम की 80.17 फीसदी हिस्सेदारी नकद (कैश) और अन्य रिसीवेबल्स में है। बाकी के 20 फीसदी में से 11.47 फीसदी निवेश लार्ज-कैप शेयरों में किया गया है, जबकि 4.45 फीसदी मिड-कैप और 3.33 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में लगाया गया है। अबेकस एएमसी के इन्वेस्टमेंट और रिसर्च हेड संजय दोशी इस फंड को मैनेज कर रहे हैं।

Also Read: 1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजत

पोर्टफोलियो में हैं 16 कंपनियों के शेयर

फंड हाउस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो में करीब 16 कंपनियों के शेयर शामिल हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सबसे बड़ा निवेश बनकर सामने आया है।

नेट एसेट्स के हिसाब से फंड का सबसे ज्यादा निवेश एचडीएफसी बैंक में है, जिसकी हिस्सेदारी करीब 2.78 फीसदी है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का नंबर आता है, जिसमें लगभग 2.42 फीसदी निवेश किया गया है। फंड के पास एचडीएफसी बैंक के करीब 7 लाख शेयर और आईसीआईसीआई बैंक के 4.50 लाख शेयर मौजूद हैं।

Company name Percentage
HDFC Bank Limited 2.78%
ICICI Bank Limited 2.42%
State Bank of India 1.69%
United Spirits Limited 1.59%
Larsen & Toubro Limited 1.47%
The Federal Bank Limited 1.47%
Vedanta Limited 1.45%
Oracle Financial Services 1.39%
Urban Company Limited 0.96%
NTPC Limited 0.93%
Emmvee Photovoltaic 0.86%
Inox India Limited 0.73%
Tata Steel Limited 0.72%
Heritage Foods Limited 0.40%
Deepak Fertilizers and Petrochemicals Corporation 0.30%
Supriya Lifescience Limited 0.08%

Also Read: Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?

फाइनेंशियल सेक्टर पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा

फंड के सेक्टर एलोकेशन से पता चलता है कि इसका सबसे ज्यादा झुकाव फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर है। पोर्टफोलियो में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की हिस्सेदारी 8.36 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा है। इसके बाद मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर का नंबर आता है, जिसमें 2.18 फीसदी निवेश किया गया है। FMCG में फंड की हिस्सेदारी 1.99 फीसदी है।

कैपिटल गुड्स सेक्टर में 1.60 फीसदी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 1.47 फीसदी का निवेश किया गया है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में फंड का एलोकेशन 1.39 फीसदी है। इसके अलावा, कंज्यूमर सर्विसेज में 0.96 फीसदी, पावर सेक्टर में 0.93 फीसदी और केमिकल्स में 0.30 फीसदी निवेश है। हेल्थकेयर सेक्टर में फिलहाल सबसे कम, सिर्फ 0.08 फीसदी की हिस्सेदारी देखी गई है। कुल मिलाकर, फंड का सेक्टर एलोकेशन फिलहाल सीमित और चयनात्मक नजर आता है, जिसमें फाइनेंशियल सर्विसेज पर सबसे ज्यादा फोकस दिखता है।

Sector Allocation (%)
Financial Services 8.36%
Metals & Mining 2.18%
Fast Moving Consumer Goods 1.99%
Capital Goods 1.60%
Construction 1.47%
Information Technology 1.39%
Consumer Services 0.96%
Power 0.93%
Chemicals 0.30%
Healthcare 0.08%

Also Read: NFO Alert: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन खुलेगा Parag Parikh Large Cap Fund; ₹1,000 से SIP शुरू

MEETS फ्रेमवर्क पर चल रहा फंड

संजय दोशी ने कहा, “हमारा फ्लेक्सी कैप फंड अबेकस के MEETS फ्रेमवर्क पर आधारित है, जो मैनेजमेंट की क्वालिटी, कमाई की मजबूती, संरचनात्मक अवसर और सही समय पर निवेश को लेकर चलता है।”

M- मैनेजमेंट की क्वालिटी और उसका ट्रैक रिकॉर्ड।
E- कंपनी की कमाई की क्वालिटी और लाभ को कई गुना बढ़ाने की क्षमता।
E- वे घटनाएं/रुझान जो ऑपरेशन को प्रभावित या बाधित कर सकते हैं।
T- उचित कीमत पर सही समय पर निवेश
S- संरचनात्मक पहलू में दो बातें अहम हैं। पहली — बाजार में अवसर कितना बड़ा है और दूसरा कंपनी की प्रतिस्पर्धा के मुकाबले स्थिति कैसी है।

Also Read: जब शेयर बाजार लड़खड़ाया, तब BAFs ने संभाला; एक्सपर्ट्स बता रहे 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस

NFO को निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड को देश भर के निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अपने न्यू फंड ऑफर (NFO) से इस फंड ने कुल 2,468 करोड़ जुटाए। यह NFO 8 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। फंड हाउस के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन लगभग 5,518 पिन कोड और 2,000 शहरों से आए। NFO के दौरान 36,688 रिटेल निवेशकों और 1,060 संस्थागत निवेशकों ने इस फंड में निवेश किया। निवेश को आसान और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अबेकस म्युचुअल फंड ने 4,700 डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ काम किया।

First Published - January 16, 2026 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट