facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Same-Sex marriage hearing today: आज छठे दिन सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी सुनवाई

Last Updated- April 27, 2023 | 3:17 PM IST
Same Sex marriage

Same-Sex marriage hearing today: भारत में सेम-सेक्स मैरिज की कानूनी मान्यता पर वर्तमान में याचिकाओं के एक बैच में चर्चा की जा रही है, आज यानी 27 अप्रैल को छठें दिन भी सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी।

भारत में विवाह समानता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में पांचवें दिन 26 अप्रैल को सुनवाई जारी रही। कम से कम 15 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी। केंद्र ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि संसद को उन याचिकाओं से निपटने दिया जाए जो समलैंगिक विवाहों के लिए कानूनी मंजूरी की मांग करती हैं।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र का प्रतिनिधित्व किया और व्यक्त किया कि मामला एक “बहुत जटिल विषय” है जिसका “गहरा सामाजिक प्रभाव” है। पांच जजों की संविधान पीठ की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ कर रहे थे।

वहीं भारत संघ ने बुधवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता मिले या नहीं इस सवाल को विधायिका के विवेक पर छोड़ने का आग्रह किया।

केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर-जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को एक संविधान पीठ को बताया कि भारत की विधायी नीति परंपरागत रूप से एक ‘पारंपरिक पुरुष’ और एक ‘पारंपरिक महिला’ को मान्यता देने की रही है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ , और जस्टिस संजय किशन कौल , जस्टिस एस रवींद्र भट , जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की एक संविधान पीठ समलैंगिक व्यक्तियों के बीच विवाह की कानूनी मान्यता के लिए याचिकाओं के एक बैच की सुनवाई कर रही थी ।

First Published - April 27, 2023 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट