facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

Gold ETF in India: गोल्ड ईटीएफ से लगातार दूसरे महीने लोगों ने अप्रैल में निकाले पैसे, नेट AUM फिर भी रिकॉर्ड स्तर पर

नेट आउटफ्लो के बावजूद भारत में गोल्ड ईटीएफ का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल के अंत तक बढ़कर रिकॉर्ड 61,422.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- May 10, 2025 | 9:55 AM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

Gold ETF in India April 2025:  घरेलू गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों ने लगातार दूसरे महीने अप्रैल में पैसे निकाले। लगातार 10 महीने के नेट इनफ्लो के बाद मार्च में पहली बार आउटफ्लो देखने को मिला था। इससे पहले बीते साल अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 20 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में पिछले महीने 5.82 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया। पिछले साल इसी महीने के दौरान देश के कुल 17 गोल्ड ईटीएफ में 395.69 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ था। मार्च 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 77.21 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

नेट आउटफ्लो के बावजूद गोल्ड की कीमतों में शानदार तेजी के चलते अप्रैल के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर रिकॉर्ड  61,422.19  करोड रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 32,789.00 करोड़ रुपये था जबकि मार्च 2025 में यह 58,887.99  करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

इससे पहले पूरे कैलेंडर ईयर 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 11,266.11 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान 2,923.81 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

ग्लोबल लेवल पर लगातार पांचवें महीने निवेशकों को भाया गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड में इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार पांचवें महीने अप्रैल में शानदार रहा। गोल्ड ईटीएफ  (gold ETF) के आंकड़े तो यही बयां करते हैं। कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच अप्रैल के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो तीन साल यानी मार्च 2022 के बाद सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर की आशंका और जबरदस्त इन्वेस्टमेंट डिमांड के बीच पिछले महीने सोने का भाव यूएस डॉलर और भारतीय रुपये दोनों में 6 फीसदी चढ़ा।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 11.2 बिलियन डॉलर बढ़ा। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 115.3 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार पांचवें महीने आए इनफ्लो के दम पर अप्रैल 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 379 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,561 टन पर दर्ज किया गया जो अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। अगस्त 2022 में टोटल होल्डिंग 3,662.2 टन पर था। हालांकि यह अक्टूबर 2020 के रिकॉर्ड लेवल 3,915 टन से अब भी 10 फीसदी नीचे है।

मार्च की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 10 फीसदी और 3.37 फीसदी की वृद्धि हुई।

मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 8.6 बिलियन डॉलर ( 92 टन) बढ़ा। फरवरी के दौरान 9.4 बिलियन डॉलर (100 टन)  जबकि जनवरी के दौरान इसमें 3 बिलियन डॉलर (34.5 टन) की तेजी आई। 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में 0.8 बिलियन डॉलर (3.6 टन) का नेट इनफ्लो रहा था। इससे पहले बीते साल नवंबर में लगातार छह महीने की तेजी के बाद गोल्ड ईटीएफ में 2.1 बिलियन डॉलर यानी 28.6 टन का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

Also Read: लगातार छठे महीने गोल्ड पर चीन ने लगाया दांव! फिर भी भारत से इस मामले में रह गया पीछे

चीन में निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिखाया जोश

अप्रैल के दौरान गोल्ड ईटीएफ को सबसे तगड़ा सपोर्ट एशिया खासकर चीन से मिला। इस दौरान एशियाई फंडों में  7.3 बिलियन  डॉलर (+69.6 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया। ग्लोबल लेवल पर जितना नेट इनफ्लो आया उसका यह यह अकेले 65 फीसदी है। मासिक आधार पर एशियाई फंडों में इससे ज्यादा नेट इनफ्लो कभी नही देखा गया था। मार्च के दौरान इसमें  6.5 बिलियन  डॉलर बिलियन डॉलर (67.4) टन) की बढ़त देखी गई थी। चीन में  निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में इस दौरान 6.8 बिलियन डॉलर (+64.8 टन)  डाले।  इतना नेट इनफ्लो चीन मे न तो इस कैलेंडर ईयर की पहली तिमाही और न पिछले साल देखा गया था।

इस दौरान नार्थ अमेरिकी  फंडों में  निवेशकों ने नेट 4.5 बिलियन डॉलर (+44.2 टन) डाले। इस रीजन में अमेरिका इनफ्लो के मामले में सबसे आगे रहा। इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने वहां 4.36 बिलियन डॉलर (+42.4 टन)  डाले।

पिछले महीने यूरोप में गोल्ड ईटीएफ में 0.8 बिलियन  डॉलर (-0.7 टन) का नेट आउटफ्लो देखा गया। मार्च, फरवरी और जनवरी के दौरान यूरोप में क्रमश: 1 बिलियन  डॉलर (+13.7 टन), 0.2 बिलियन  डॉलर (+2 टन) और 3.4 बिलियन  डॉलर (+39 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया था। हालांकि बीते साल ज्यादातर महीने यूरोप में नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

Gold ETF holdings and flows by region (Month ending 30 April, 2025)

By region

Region AUM
(bn)
Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
North America 194.1 4,506.5 1,828.5 44.2 2.5%
Europe 142.4 -806.9 1,341.7 -0.7 -0.0%
Asia 34.6 7,313.9 320.4 69.6 27.8%
Other 7.4 213.4 70.1 2.2 3.2%
Total 378.6 11,226.9 3,560.8 115.3 3.3%
Global inflows / Positive Demand 20,744.4 218.2 6.3%
Global outflows / Negative Demand -9,517.5 -102.9 -3.0%

By country

Country AUM
(bn)
Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
US 186.5 4,363.0 1,756.9 42.4 2.5%
UK 62.7 -1,297.6 590.8 -11.8 -2.0%
Switzerland 35.4 216.7 333.8 7.3 2.2%
Germany 34.4 -196.1 324.0 -0.5 -0.2%
China P.R. Mainland 21.8 6,797.0 203.0 64.8 46.9%
France 7.9 389.6 74.4 3.7 5.2%
Canada 7.6 143.5 71.6 1.8 2.6%
India 7.3 182.5 65.6 1.7 2.6%
Japan 5.1 355.2 47.8 3.4 7.7%
Australia 4.9 108.8 46.5 1.2 2.6%
South Africa 2.2 92.8 21.2 0.9 4.4%
Ireland 1.3 0.0 12.2 -0.0 -0.0%
Italy 0.6 80.3 6.1 0.8 14.6%
Hong Kong SAR 0.4 -26.8 3.6 -0.3 -7.3%
Turkey 0.2 3.4 2.3 0.0 1.5%
Liechtenstein 0.1 0.1 0.5 0.0 1.1%
Malaysia 0.0 6.0 0.4 0.1 14.9%
Saudi Arabia 0.0 8.4 0.2 0.1 61.1%

(Source: World Gold Council)

 

First Published - May 9, 2025 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट