facebookmetapixel
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा: सबमिशन देखे जाने की जानकारी अब मिलेगी पोर्टल परZee Ent Q2FY26 Result: मुनाफा 63.4% घटकर ₹76.5 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी 2% गिरासिर्फ 36 दिनों में सोना 4,000 डॉलर के पार! WGC ने बताया- आगे क्या होगाGold ETFs पर निवेशक लट्टू, इनफ्लो 578% बढ़ा; सितंबर में झोंके ₹8,363 करोड़  Dhanteras 2025: गहने, सिक्के, ETF से लेकर SGB तक, सोने की खरीदारी से पहले टैक्स की पूरी जानकारीDiwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्नInfosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्ट

Stocks to Watch: SBI Life से लेकर Axis Bank, Tech Mahindra और Power Grid तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

टेक महिंद्रा का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही 2025 में 76.5% बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में आईटी कंपनी ने 661 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

Last Updated- April 25, 2025 | 8:45 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch, April 25: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (25 अप्रैल) को पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुल सकते है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी-50 और सेंसेक्स लगातार सात ट्रेडिंग सेशन में तेजी के बाद गिरावट में बंद हुए।

GIFT निफ्टी घरेलू शेयर बाजारों के लिए ऊंची शुरुआत का संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:55 बजे तक 100अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 24,529 पर था। यह भारतीय शेयर बाजार के हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।

ALSO READ | Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, वैश्विक बाजारों में मजबूती; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकस;

SBI Life Insurance: जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने गुरुवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 813.5 करोड़ रुपये हो गया। बीमाकर्ता ने एक साल पहले की समान तिमाही में 811 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

Axis Bank: बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा ₹7,118 करोड़ रहा। यह एक साल पहले की इसी अवधि में ₹7,129 करोड़ के शुद्ध लाभ की तुलना में लगभग सपाट है। फ्लैट मुनाफा मुख्य रूप से उच्च ऋण हानि प्रावधानों और कम व्यापारिक आय के कारण रहा।

Tech Mahindra: टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 76.5 प्रतिशत बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी ने 661 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

ACC Ltd: सीमेंट विनिर्माता एसीसी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत घटकर 751.04 करोड़ रुपये रह गया। अदाणी समूह की कंपनी एसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 943.39 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

Persistent Systems: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 395.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 315.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

Adani Energy Solutions: अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (एईएसएल) ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 647.15 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया और परिचालन से राजस्व एक साल पहले की अवधि की तुलना में 35.5 प्रतिशत बढ़कर 6,374.58 करोड़ रुपये हो गया।

BHEL: कंपनी ने जानकारी दी है कि गुरुवार को BHEL की भोपाल यूनिट के प्लांटेशन क्षेत्र से सटे एक अलग-थलग इलाके में कूड़े के ढेर पर एक मामूली आग की घटना हुई। आग को प्लांटेशन क्षेत्र के भीतर ही नियंत्रित कर लिया गया और किसी भी मशीनरी, प्लांट या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

ALSO READ | Q4 Results: नेस्ले का मुनाफा घटा, टेक महिंद्रा और अदाणी एनर्जी ने दिखाई मजबूती

Power Grid Corp: कंपनी की सहायक इकाई Power Grid Energy Services Limited द्वारा मध्य प्रदेश में स्थापित 85 मेगावाट (MW) सौर ऊर्जा संयंत्र ने 24 अप्रैल, 2025 से व्यावसायिक संचालन शुरू कर दिया है।

Container Corp: कंपनी ने Gail India के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत Concor के विभिन्न टर्मिनलों पर LNG इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा, ताकि कंपनी की सड़क परिवहन आवश्यकताओं के लिए LNG ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

PB Fintech: कंपनी ने अपनी यूनिट PB Healthcare Services में ₹539 करोड़ का पहला निवेश किया है। PB Fintech के बोर्ड ने FY26 के दौरान इक्विटी शेयरों की सदस्यता या खरीद के माध्यम से सहायक कंपनी में कुल ₹696 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है।

Wipro: आईटी दिग्गज कंपनी ने बेंगलुरु में अपना GitHub सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) लॉन्च किया है। यह CoE उन्नत उपकरणों का उपयोग करके विकास टीमों के बीच सहयोग, सीखने और दक्षता को बढ़ाएगा।

RITES: कंपनी को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) से ₹28 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर लक्ष्मणपुर क्षेत्र में प्रस्तावित फेज-II SILO से जुड़ी रेल कनेक्टिविटी के लिए डिटेल्ड इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाओं के लिए है।

Gujarat Industries Power: कंपनी ने वासन में 75 मेगावाट की ग्रुप कैप्टिव सौर परियोजना में से पहले चरण के 25 मेगावाट का सफलतापूर्वक कमीशनिंग कर लिया है।

 

First Published - April 25, 2025 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट