Q4 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बाजार बंद होने से पहले जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। एसीसी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
एसीसी ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया मार्च तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.4% घटकर ₹751.03 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 943.4 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 31.2% घटा है। हालांकि, कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़ा है। मार्च तिमाही में यह सालाना आधार पर 12.7% बढ़कर 5,991.67 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,316.75 करोड़ रुपये था।
एसीसी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 1.19 करोड़ टन रही। यह किसी एक तिमाही में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। यह पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि अधिक बिक्री वॉल्यूम और बेहतर संचालन मानकों के संयोजन से उसके सभी कमर्शियल सेक्टर्स क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिली।
एसीसी के बोर्ड ने अपनी बैठक में डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹7.50 के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह हालांकि, कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है।”
कंपनी ने डिविडेंड के एलिजिबल निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 13 जून 2025 फाइनल की है। अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो इसका भुगतान 1 जुलाई 2025 या उसके बाद किया जाएगा, जो लागू स्रोत पर कर कटौती (TDS) के अधीन होगा।