facebookmetapixel
रीपो रेट में कटौती पर विराम की दिख रही सहमति: एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टीGST से कम हुई कमाई, नवंबर में रेवेन्यू सिर्फ 1.3% बढ़ा; मुआवजा उपकर में भारी गिरावटकेंद्र को अहितकर वस्तुओं से रेवेन्यू जुटाने का मिलेगा अ​धिकार, वित्त मंत्री ने लोक सभा में पेश किए दो टैक्सेशन बिलIIT Placements 2025: एमेजॉन, गूगल, फ्लिपकार्ट सहित कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस पहुंचीडिजिटल अरेस्ट घोटालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को देशभर में तत्काल जांच का आदेशसंसद में SIR पर चर्चा के संकेत, सरकार ने कहा: चुनाव सुधारों पर हम व्यापक बातचीत को तैयारApple बढ़ा रही भारत के वि​भिन्न राज्यों में अपने सप्लायर्स, 8 राज्यों में फैला नेटवर्कविदेशी संपत्ति विवाद में Byju’s अवमानना केस पर केरल हाईकोर्ट का सख्त रुख, शीर्ष अधिकारी तलबवैश्विक कारोबार पर जुर्माने के प्रावधान के खिलाफ ऐपल की याचिका पर केंद्र और CCI से जवाब तलबतकनीकी खामियों पर सेबी ने नुवामा को दी राहत, बिना जुर्माना बंद हुई न्यायिक कार्यवाही

Adani की सीमेंट कंपनी को Q4 में ₹751 करोड़ मुनाफा, निवेशकों को देगी 75% डिविडेंड; चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे

कंपनी ने डिविडेंड के एलिजिबल निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 13 जून 2025 फाइनल की है।

Last Updated- April 24, 2025 | 4:36 PM IST
Dividend Stock

Q4 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बाजार बंद होने से पहले जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। एसीसी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

एसीसी ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया मार्च तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.4% घटकर ₹751.03 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 943.4 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 31.2% घटा है। हालांकि, कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़ा है। मार्च तिमाही में यह सालाना आधार पर 12.7% बढ़कर 5,991.67 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,316.75 करोड़ रुपये था।

एसीसी की बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा

एसीसी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 1.19 करोड़ टन रही। यह किसी एक तिमाही में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। यह पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि अधिक बिक्री वॉल्यूम और बेहतर संचालन मानकों के संयोजन से उसके सभी कमर्शियल सेक्टर्स क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिली।

हर शेयर पर ₹7.5 का डिविडेंड देगी ACC

एसीसी के बोर्ड ने अपनी बैठक में डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹7.50 के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह हालांकि, कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है।”

ACC Dividend Record Date

कंपनी ने डिविडेंड के एलिजिबल निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 13 जून 2025 फाइनल की है। अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो इसका भुगतान 1 जुलाई 2025 या उसके बाद किया जाएगा, जो लागू स्रोत पर कर कटौती (TDS) के अधीन होगा।

First Published - April 24, 2025 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट