facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Adani की सीमेंट कंपनी को Q4 में ₹751 करोड़ मुनाफा, निवेशकों को देगी 75% डिविडेंड; चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे

कंपनी ने डिविडेंड के एलिजिबल निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 13 जून 2025 फाइनल की है।

Last Updated- April 24, 2025 | 4:36 PM IST
Dividend Stock

Q4 Results: अदाणी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बाजार बंद होने से पहले जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। एसीसी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

एसीसी ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया मार्च तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.4% घटकर ₹751.03 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 943.4 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 31.2% घटा है। हालांकि, कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़ा है। मार्च तिमाही में यह सालाना आधार पर 12.7% बढ़कर 5,991.67 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,316.75 करोड़ रुपये था।

एसीसी की बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा

एसीसी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 1.19 करोड़ टन रही। यह किसी एक तिमाही में कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। यह पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि अधिक बिक्री वॉल्यूम और बेहतर संचालन मानकों के संयोजन से उसके सभी कमर्शियल सेक्टर्स क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिली।

हर शेयर पर ₹7.5 का डिविडेंड देगी ACC

एसीसी के बोर्ड ने अपनी बैठक में डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹7.50 के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह हालांकि, कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है।”

ACC Dividend Record Date

कंपनी ने डिविडेंड के एलिजिबल निवेशकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 13 जून 2025 फाइनल की है। अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो इसका भुगतान 1 जुलाई 2025 या उसके बाद किया जाएगा, जो लागू स्रोत पर कर कटौती (TDS) के अधीन होगा।

First Published - April 24, 2025 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट