Stock To Buy: इजराइल और ईरान के बीच तनातनी ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। इस भू-राजनितिक संकट का असर वैश्विक बाजारों समेत घरेलू शेयर बाजारों में भी देखने को मिला है। कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से भी बाजार में घबराहट का माहौल है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज ने एनटीपीसी (NTPC) को ‘पिक ऑफ द वीक’ बनाया है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने महारत्न पीएसयू कंपनी एनटीपीसी (NTPC) को इस हफ्ते की ‘पिक ऑफ द वीक’ के रूप में चुना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 365 का टारगेट प्राइस तय किया है। इस तरह, शेयर में करीब 10% की तेजी की संभावना जताई गई है। एनटीपीसी के शेयर सोमवार को 334 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा, “हम मानते हैं कि हालिया प्राइस करेक्शन के बाद मौजूदा स्तर एक अच्छा एंट्री पॉइंट प्रदान करता है। हम इस स्टॉक पर ‘BUY’ की रेटिंग देते हैं और ₹365 प्रति शेयर का लक्ष्य रखते हैं।”
Also Read | 4:1 बोनस शेयर और 2:1 स्टॉक स्प्लिट के बाद भी तेजी को तैयार ये NBFC Stock, देखें टेक्निकल चार्ट
एक्सिस सिक्योरिटीज एनटीपीसी को लेकर इसलिए पॉजिटिव है क्योंकि 3.23 लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली यह कंपनी विस्तार की योजनाओं पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 25 गीगावॉट (GW) थर्मल क्षमता जोड़ने का है। इसमें से 16.9 GW निर्माणाधीन है। कंपनी 2032 तक 60 GW की रिन्यूएबल एनर्जी (RE) क्षमता हासिल करने का भी लक्ष्य रखती है। वर्तमान में इसके पास 6.8 GW की स्थापित RE क्षमता है। जबकि 18 GW ठेके पर दिए जा चुके हैं। इनमें से 14.6 GW निर्माणाधीन हैं और 9 GW पाइपलाइन में हैं।
शेयर का प्रदर्शन पिछले एक और तीन महीने में लगभग सपाट रहा है। वहीं, एक साल में स्टॉक में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, स्टॉक ने दो साल में 78%, तीन साल में 138.73 और पांच साल में 266.45% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 3,24,644 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)