Textile Stocks: बांग्लादेश में चल रहे भीषण जानलेवा हमले और प्रदर्शन के बीच निवेशकों की नजरें अब भारत के टेक्सटाइल इंडस्ट्री के शेयरों (Textile Industry Stocks) पर टिक गईं है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कपड़ा निर्यातक देश यानी बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय खरीदार अब भारत को अपना विकल्प चुन रहे हैं।
भारत कॉटन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, मगर कपड़ों का निर्यात अन्य देशों से ज्यादा देखने को मिलता है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक देश है तो वहीं बांग्लादेश दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कपड़ा निर्यात करता है। बांग्लादेश का हर महीने का कपड़ा निर्यात 3.5 से 3.8 अरब डॉलर के बीच है और इसकी यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन के बाजारों में हिस्सेदारी दो अंकों में है, साथ ही अमेरिका के बाजार में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है, जबकि पांचवे नंबर पर रहने वाला भारत हर महीने करीब 1.3 से 1.5 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है।
आज जहां भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स (Sensex) 166 अंकों की गिरावट के साथ 78,593.07 पर और निफ्टी (Nifty) 24,000 के नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ लेकिन, टेक्सटाइल स्टॉक्स में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला। टेक्सटाइल कंपनियों जैसे- गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) , सेंचुकी एंका, एसपी अपैरल्स (SP Apparels), काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर 15 फीसदी से ऊपर के लेवल पर बंद हुए तो वहीं नाहर शिपिंग (Nahar Spinning), अरविंद लिमिटेड (Arvind Limited) के शेयर भी 10 फीसदी से ऊपर क्लोज हुए।
इस बीच, एक ऐसा टेक्सटाइल सेक्टर का स्टॉक भी है जिसने एक साल में करीब 189 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम है- अरविंद लिमिटेड)। अरविंद लिमिटेड का शेयर आज 5.41 % की बढ़त के साथ 391 रुपये पर क्लोज हुआ। मगर, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान अरविंद लिमिटेड की शेयर प्राइस 11 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए एक साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ दी और 420 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गई।
कंपनी के शेयर एक साल पहले 136 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे, जो आज बढ़कर 291 रुपये पर आ गए। इस लिहाज से इसके शेयरों में करीब 187 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। बता दें कि अरविंद लिमिटेड का मौजूदा समय में मार्केट कैप (m-cap) 10,229.75 करोड़ रुपये है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है।
अरविंद लिमिटेड ने 29 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही के परिणाम ( Arvind Limited Q1FY25 Results) घोषित किए थे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सालाना आधार पर उसका नेट मुनाफा 40% घटकर 65 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में यह 39 करोड़ रुपये था। जबकि Q1FY24 के 1831 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के मुकाबले Q1FY25 में इसका रेवेन्यू 1 फीसदी घटकर 1853 करोड़ रुपये रह गया।
अरविंद लिमिटेड कपड़े की मैन्युफैक्चरिंग करती है और उन्हें बेचती भी है। कंपनी कपड़ा, परिधान, एडवांस मैटेरियल जैसे सामानों का बिजनेस करती है। अरविंद लिमिटेड ग्लोबल कस्टमर बेस के लिए मजबूत फाइबर से फैशन क्षमताओं के साथ कपड़ा क्षेत्र में एक एंडिग्रेटेड सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।
बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और टेक्सटाइल स्टॉक्स की जबरदस्त खरीदारी के बीच कई एनालिस्ट्स सलाह दे रहे हैं कि निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी पर उच्च रिटर्न (RoE) वाली उन मजबूत कंपनियों को जुड़ने का इंतजार करना चाहिए, जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं। उनका कहना है कि ये रैली यानी तेजी शॉर्ट टर्म के लिए भी हो सकती है, निवेशकों को इस उतार-चढ़ाव के दौर में धैर्य रखना चाहिए।