facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Top- 5 Large Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख; हर साल 21 से 26% मिला रिटर्न

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 6% से 25%, तीन साल में 18% से 19% और पांच साल में 21% से 26% तक का शानदार रिटर्न दिया है।

Last Updated- June 23, 2025 | 5:24 PM IST
Large Cap Fund

Top-5 Large Cap Funds: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी जून 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने Top Pick में लार्ज कैप कैटेगरी से 5 फंड्स को चुना है। इनमें डीएसपी लार्ज कैप फंड (DSP Large Cap Fund), निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund), व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड (WhiteOak Capital Large Cap Fund) और मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund) शामिल हैं। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 21 से 26% का शानदार रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनका पैसा तीन गुना बढ़ गया है।

निवेशकों को हर साल 21%-26% मिला रिटर्न

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 6% से 25%, तीन साल में 18% से 19% और पांच साल में 21% से 26% तक का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की वैल्यू ₹3 लाख से ज्यादा होती।

Fund Name 6M Return (%) 1Y Return (%) 3Y CAGR (%) 5Y CAGR (%) Since Inception (%) AUM (₹ Cr) NAV (₹) Risk Level
DSP Large Cap Fund – Reg – Growth 0.91 14.07 19.28 21.14 18.9 5,611 463 Very High
Nippon India Large Cap Fund – Reg – Growth -1.18 6.60 19.97 25.85 12.9 39,677 86 Very High
ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth 0.20 9.00 18.28 24.07 14.98 68,034 107 Very High
WhiteOak Capital Large Cap Fund – Reg – Growth -0.64 10.61 15.66 872 14 Very High
Motilal Oswal Large Cap Fund – Reg – Growth 5.15 24.54 25.68 2,150 13 Very High

स्त्रोत: शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 30 अप्रैल 2025 तक की NAV के आधार पर।

Also read: Top- 5 Flexi Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3.5 लाख; हर साल 27%-30% मिला रिटर्न

Nippon India Large Cap Fund

शेयरखान ने निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड को अपनी टॉप पिक में पहले नंबर पर रखा है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 Total Return Index को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। इस फंड ने 8 अगस्त 2007 को बाजार में डेब्यू किया था। पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने निवेशकों को 25.85% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.16 हो गई होती।

इस स्कीम में मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में मिनिमम ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.58% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के सात दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Also read: Corporate bond funds: कम जोखिम, बेहतर रिटर्न; लेकिन निवेश से पहले इन दो बातों पर जरूर दें ध्यान

ICICI Prudential Bluechip Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से दूसरा सबसे बेहतर फंड है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस स्कीम को 23 मई 2008 को बाजार में लॉन्च किया गया था। इस फंड ने बीत पांच वर्षों में निवेशकों को 24.07% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹2.94 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.42% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 1 साल के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Also read: Pharma and Health Care Funds में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी, वेलनेस थीम ने 1 साल में दिया 15.8% रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

DSP Large Cap Fund

डीएसपी लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने तीसरे नंबर पर जगह दी है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। इस फंड को 10 मार्च 2003 को बाजार में लॉन्च किया गया था। पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने निवेशकों को 21.14% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹2.61 होती।

इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 31 मई 2025 तक, इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.87% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के 364 दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Also read: जुलाई में बदलेगा म्युचुअल फंडों का मार्केट कैप बास्केट, 20 से ज्यादा शेयर इधर-उधर होने की उम्मीद

Motilal Oswal Large Cap Fund

शेयरखान ने लार्ज कैप कैटेगरी से अपनी टॉप पिक में चौथे नंबर पर मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड को रखा है। इस स्कीम ने 6 फरवरी 2024 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था। इस स्कीम को बाजार में आए एक साल से ही कुछ ही ज्यादा समय हुआ है। पिछले एक साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 24.54% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में एक साल पहले ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1.25 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹500 है। 31 मई 2025 तक, इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 2.01% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 1 साल के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Also read: जून में कहां और कैसे करें निवेश? ICICI Pru की सलाह- इक्विटी में संभलकर बढ़ें, SIP जारी रखें; डेट में शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकस

WhiteOak Capital Large Cap Fund

व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से पांचवा सबसे बेहतर फंड है। यह फंड BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करता है। इस स्कीम को 1 दिसंबर 2022 को शुरू किया गया था। इस फंड ने बाजार में लगभग ढाई साल (2.5) पूरे कर लिए हैं। पिछले एक साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 10.61% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में एक साल पहले ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1.11 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹100 है। 31 मई 2025 तक, इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 0.55% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 30 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क BSE 100 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 23, 2025 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट