facebookmetapixel
सोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशOpening Bell: लाल निशान में खुला बाजार! सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट; HUL-कोलगेट 3% टूटेColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर

जुलाई में बदलेगा म्युचुअल फंडों का मार्केट कैप बास्केट, 20 से ज्यादा शेयर इधर-उधर होने की उम्मीद

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) हर साल जनवरी और जुलाई में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक सूची में संशोधन करता है।

Last Updated- June 18, 2025 | 10:08 PM IST
Mutual Fund

म्युचुअल फंडों का लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश का संसार बदलने वाला है और बाजार पूंजीकरण की हर बास्केट से 20 से ज्यादा शेयर जोड़े या बाहर निकाले जा सकते हैं। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) हर साल जनवरी और जुलाई में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक सूची में संशोधन करता है। लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप जैसी एमकैप आधारित योजनाओं के लिए अर्ध-वार्षिक पुनर्वर्गीकरण अहम है ताकि वे अपने पोर्टफोलियो को श्रेणी के आधिकारिक तौर पर बना सकें।

2025 की पहली छमाही (16 जून तक) के एमकैप आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार इंडियन होटल्स, मैक्स हेल्थकेयर, मझगांव डॉक, सोलर इंडस्ट्रीज और श्री सीमेंट जैसे 11 मिडकैप शेयरों को महीने के अंत में अगले पुनर्वर्गीकरण के दौरान लार्जकैप टैग मिलने की संभावना है। मिडकैप क्षेत्र में केपीआर मिल, चोलामंडलम फाइनैंशियल, गॉडफ्रे फिलिप्स, ग्लोबल हेल्थ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और आईटीआई सहित 12 नए शेयर शामिल हो सकते हैं।

पुनर्वर्गीकरण की कवायद में पिछले छह महीनों में उच्चतम औसत बाजार पूंजीकरण (एमकैप) वाले 100 अग्रणी शेयरों को लार्जकैप के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। इसके बाद के अगले 150 शेयर मिडकैप बन जाते हैं। बाकी को स्मॉलकैप के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। 2025 में अब तक की अस्थिरता को देखते हुए विशेष रूप से लार्जकैप क्षेत्र में बदलाव हाल के वर्षों में सबसे अधिक होने की उम्मीद है।

साल के शुरुआती महीनों में हुई गिरावट का मतलब यह भी है कि मिडकैप कटऑफ में कोविड के बाद के रुझान में बदलाव आया है। पिछले 4.5 सालों में 9 बार की कवायद में ऐसा पहली बार होगा जब मिडकैप कंपनी बनने के एमकैप कटऑफ में कमी आने की संभावना होगी। जनवरी 2025 के 33,221 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कटऑफ करीब 29,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। इसी तरह लार्जकैप स्पेस में भी कटऑफ 1 लाख करोड़ रुपये से घटकर 90,000 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।

कोविड के बाद की अवधि में शेयर कीमतों में तेजी के कारण कटऑफ कई गुना बढ़ गए थे। बढ़ते कटऑफ के कारण लार्जकैप और मिडकैप यूनिवर्स के विस्तार की मांग भी उठने लगी थी। एम्फी जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में संशोधित सूची जारी करेगा।

First Published - June 18, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट