facebookmetapixel
रिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदा

ईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

स्पेसएक्स की बढ़ती वैल्यू और टेस्ला के शेयरों में तेजी से एलन मस्क की संपत्ति 684 अरब डॉलर तक पहुंची, फोर्ब्स रियल-टाइम लिस्ट में पहले नंबर पर बरकरार

Last Updated- December 17, 2025 | 10:32 AM IST
Elon Musk

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक ईलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मंगलवार को उनकी कुल संपत्ति बढ़कर करीब 684 अरब डॉलर पहुंच गई। यह बढ़त मुख्य रूप से उनकी कंपनी स्पेसएक्स की तेजी से बढ़ती वैल्यू की वजह से हुई है।

एक दिन में 168 अरब डॉलर की बड़ी छलांग

ईलॉन मस्क की संपत्ति में अचानक बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई। सोमवार को उनकी नेटवर्थ करीब 168 अरब डॉलर बढ़ गई और मंगलवार को इसमें करीब 8 अरब डॉलर और जुड़ गए। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति करीब 684.2 अरब डॉलर आंकी गई।

मस्क की दौलत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह स्पेसएक्स की वैल्यू है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेसएक्स अगले साल शेयर बाजार में उतर सकती है और इसकी वैल्यू करीब 800 अरब डॉलर मानी जा रही है। ईलॉन मस्क की इस कंपनी में करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है।

बाकी अमीरों से काफी आगे निकल गए मस्क

ईलॉन मस्क अब इतने अमीर हो गए हैं कि उनकी संपत्ति कई बड़े अरबपतियों की कुल दौलत से भी ज्यादा है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग- तीनों की कुल संपत्ति मिलाकर भी मस्क की दौलत से कम है।

टॉप अमीरों की लिस्ट में कौन-कौन

ईलॉन मस्क के बाद गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के को-फाउंडर लैरी पेज दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी संपत्ति करीब 252 अरब डॉलर है। उनके बाद ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन करीब 239.8 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति करीब 235.2 अरब डॉलर है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग करीब 225.3 अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर हैं, जबकि एनवीडिया के जेंसन हुआंग करीब 154.4 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं।

टेस्ला और सैलरी पैकेज से भी बढ़ी दौलत

ईलॉन मस्क के पास टेस्ला में करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल टेस्ला की बिक्री भले ही धीमी रही हो, लेकिन कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी आई है, जिससे मस्क की संपत्ति को फायदा हुआ है। इसके अलावा नवंबर में टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए करीब 1 ट्रिलियन डॉलर के सैलरी पैकेज को मंजूरी दी थी, जो अब तक का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पे पैकेज माना जा रहा है।

xAI कंपनी से भी मिल रहा है बड़ा सहारा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईलॉन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI नई इक्विटी के जरिए करीब 15 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है। इस फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यू करीब 230 अरब डॉलर हो सकती है, जिससे मस्क की नेटवर्थ और बढ़ने की संभावना है।

फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अरबपति

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, ईलॉन मस्क पहले नंबर पर हैं। उनके बाद लैरी पेज, लैरी एलिसन, जेफ बेजोस, सर्गेई ब्रिन, मार्क जुकरबर्ग, बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार, जेंसन हुआंग, वॉरेन बफेट और स्टीव बॉलमर दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल हैं।

First Published - December 17, 2025 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट