Gujarat Kidney IPO: गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी का आईपीओ सोमवार (22 दिसंबर) से सब्सक्राइब करने के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने 2.2 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के जरिए 250.8 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई हिस्सा शामिल नहीं है।
कंपनी ने नेट ऑफर का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सेदारी तय की गई है।
गुजरात किडनी एक क्षेत्रीय हेल्थकेयर कंपनी है। कंपनी के ऑपरेशंस गुजरात में होते है। यह मिड-साइज मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों की एक सीरीज चलाती है और इंटीग्रेट हेल्थ सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी का फोकस सेकेंडरी और टर्शियरी केयर पर है। कंपनी सात मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल और अपने अस्पतालों के भीतर संचालित चार फार्मेसी चलाती है। इनमें गुजरात किडनी एंड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (वडोदरा), गुजरात मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (गोधरा), राज पाल्मलैंड हॉस्पिटल (भरूच), सूर्या हॉस्पिटल एंड आईसीयू (बोरसद), गुजरात सर्जिकल हॉस्पिटल (वडोदरा), अश्विनी मेडिकल सेंटर (आणंद), अश्विनी मेडिकल स्टोर (आणंद) और एपेक्स मल्टीस्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर (भरूच) शामिल हैं। कंपनी के पास कुल 490 बेड की क्षमता है। इसमें 445 बेड की अप्रूव कैपेसिटी और 340 बेड की ऑपरेशनल कैपेसिटी शामिल है।
गुजरात किडनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। लॉट साइज 128 शेयर तय किया गया है। यानी निवेशक मिनिमम 128 शेयर और उसके बाद 128 के मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,592 रुपये है। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1,664 शेयर के लिए बोली लगा सकता है। इसकी कुल राशि 1,89,696 रुपये बनती है।
गुजरात किडनी का पब्लिक इश्यू बुधवार, 24 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अलॉटमेंट का आधार शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को तय होने की संभावना है। शेयर सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट किए जाने की उम्मीद है। गुजरात किडनी के शेयर मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं। इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime है। जबकि निर्भय कैपिटल सर्विसेज इस आईपीओ का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी नेट फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 77 रुपये करोड़ का उपयोग अहमदाबाद में स्थित पारेख्स हॉस्पिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए करेगी। इसके अलावा, पहले से खरीदे ‘अश्विनी मेडिकल सेंटर’ की खरीद राशि के आंशिक भुगतान के लिए 12.40 करोड़ और भरूच स्थित अपनी सब्सिडियरी ‘हार्मनी मेडिकेयर’ में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 10.78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कंपनी वडोदरा में एक नया अस्पताल स्थापित करने के लिए 30.09 करोड़ रुपये, वडोदरा स्थित गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए रोबोटिक्स उपकरण खरीदने पर 6.82 करोड़ रुपये और कुछ कर्ज के भुगतान के लिए 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल अज्ञात अधिग्रहणों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।