Stock to buy: एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (17 दिसंबर) को लगभग सपाट शुरुआत के साथ खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी-50 और सेंसेक्स कमजोरी के साथ लाल निशान में आ गए। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकिंग शेयरों में गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी से निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हुई। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस यूबीएस ने हाल ही में लिस्ट शेयर मीशो लिमिटेड पर सकारात्मक आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट-लाइट और नेगेटिव वर्किंग कैपिटल वाला बिजनेस मॉडल कंपनी को पॉजिटिव कैश फ्लो जनरेट करने में सक्षम बनाता है।
यूबीएसी ने मीशो शेयर पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 230 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 28 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। मीशो के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 180 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मीशो का एसेट-लाइट और नेगेटिव वर्किंग कैपिटल वाला बिज़नेस मॉडल कंपनी को पॉजिटिव कैश फ्लो पैदा करने में सक्षम बनाता है। यह इसे कई अन्य इंटरनेट-आधारित कंपनियों से अलग करता है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2029-30 के बीच मीशो की नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) में 30% की CAGR से बढ़ोतरी होगी। ब्रोकरेज का अनुमान है कि NMV के रेश्यो में मापे गए कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन में लगातार सुधार होगा और ये वित्त वर्ष 2029-30 तक क्रमशः 6.8% और 3.2% तक पहुंच जाएंगे।
ब्रोकरेज के मुताबिक, यह ग्रोथ मुख्य रूप से सालाना ट्रांजैक्टिंग यूजर्स की संख्या में तेज बढ़ोतरी से आएगी। इसके एजर्स 19.9 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2029-30 तक 51.8 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
Also Read | डिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्तार
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 50 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए थे। यह साल की ऐसी लिस्टिंग थी जिस पर सबकी नजर थी। मीशो के शेयर बीएसई पर 161.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड 111 रुपये से 50 रुपये या 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 162.50 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 51.50 रुपये या 47 फीसदी ज्यादा है। निवेशकों की जबरदस्त रुचि के बाद आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है। आईपीओ को 79 गुना आवेदन मिले थे और इसने भारत के प्राथमिक बाजारों के एक और रिकॉर्ड वर्ष को रफ्तार दी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)