facebookmetapixel
SBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरू

मोनार्क ने उतारी पहली PMS स्कीम, लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस

मोनार्क पहले से ही अपने AIF प्लेटफॉर्म के जरिये ₹1,000 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही है

Last Updated- December 17, 2025 | 2:20 PM IST
Fund
Representational Image

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल अपनी पहली पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) स्कीम की शुरुआत की है। यह कदम कंपनी के एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार के विस्तार की दिशा में अहम माना जा रहा है। रिसर्च आधारित निवेश रणनीति के साथ पेश की गई यह स्कीम लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस्ड है। मोनार्क पहले से ही अपने AIF प्लेटफॉर्म के जरिये ₹1,000 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही है। कंपनी ऑफलाइन रिटेल ब्रोकिंग के साथ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंस्टीट्यूशनल रिसर्च, अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) बिजनेस में है।

PMS लॉन्च पर मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, वैभव शाह ने कहा, ”मोनार्क में हमारी निवेश फिलॉसफी ऐसे व्यवसायों की पहचान पर आधारित है, जिनमें मजबूत कैश फ्लो, हाई रिटर्न रेशियो, इफी​शिएंट कैपिटल एलोकेशन और बेहतर मैनेजमेंट क्वालिटी हो। हम एक रिसर्च-आधारित और प्रॉसेस फोकस्ड अपनाते हैं, ताकि हमारे निवेशकों को बेहतर और सस्टेनेबल्स रिटर्न्स मिल सकें। PMS का लॉन्च हमारे ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद और परफॉर्मेंस-फोकस्ड निवेश प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में एक और कदम है।”

सेक्टर-एग्नॉस्टिक स्टॉक चयन प्रक्रिया

यह PMS स्कीम सेक्टर-एग्नॉस्टिक स्टॉक चयन प्रक्रिया अपनाएगी और मोनार्क की गहरी रिसर्च क्षमताओं का लाभ उठाते हुए अंडरवैल्यूड कंपनियों की पहचान करेगी, जिनमें स्केलेबल ग्रोथ की संभावना हो। इस लॉन्च के साथ, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड ने वेल्थ मैनेजमेंट और एसेट मैनेजमेंट क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है और भारत की सबसे विविध और रिसर्च-केंद्रित वित्तीय संस्थाओं में शामिल होने की दिशा में अपने विकास को जारी रखा है।

मोनार्क ने दर्ज की तेजी ग्रोथ  

मोनार्क ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का मुनाफा FY2019 में ₹2 करोड़ से बढ़कर FY2025 में ₹150 करोड़ तक पहुंच गया है। यह रिटेल ब्रोकिंग, इंस्टीट्यूशनल रिसर्च, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, फंड मैनेजमेंट (AIF और PMS) और वेल्थ मैनेजमेंट सहित निवेश समाधानों की पूरी रेंज उपलब्ध कराती है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड की 1993 में स्थापना हुई। मुंबई मुख्यालय वाली मानार्क भारत की अग्रणी फाइनैंशयल सर्विसेज कंपनियों में से एक है।

First Published - December 17, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट