facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

Closing Bell: प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 120 अंक फिसला; निफ्टी 25818 पर बंद

Closing Bell: आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा।

Last Updated- December 17, 2025 | 3:49 PM IST
Stock Market Outlook

Stock Market Closing Bell on Wednesday, December 17, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (17 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ खुलने के बाद मामूली गिरावट में बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। डॉलर के मुकाबले रुपये में उथल-पुथल से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा। हालांकि, आरबीआई के हस्तक्षेप के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के ऊपर उठ गया है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,856 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कारोबार के दौरान 84,415 अंक तक फिसल गया। अंत में 120.21 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट लेकर 84,559.65 पर बंद हुआ।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी सपाट रुख के साथ 25,902 अंक पर खुला और कारोबार आगे बढ़ने के साथ 25,770 अंक के इंट्रा-डे लो तक चला गया। अंत में 41.55 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 25,818 पर बंद हुआ।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ”इक्विटी बाजार सीमित दायरे में हल्की गिरावट के रुझान के साथ कारोबार करते रहे। रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुलने के बाद रुपये में आई तेज इंट्रा-डे रिकवरी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। इससे निवेशकों की धारणा पर दबाव बना। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने सत्र की शुरुआत 91.07 के ऑल-टाइम लो पर की थी और इसके बाद कुछ समय के लिए मजबूत होकर 89.96 के करीब पहुंचा, लेकिन लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच फिर से 90 के स्तर से ऊपर फिसल गया।”

उन्होंने कहा, ”पूरे सेशन के दौरान बाजार की धारणा कमजोर बनी रही। अमेरिका में प्रमुख उपभोक्ता महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी और घरेलू स्तर पर किसी नए सकारात्मक संकेत के अभाव ने भी बाजार पर दबाव बनाए रखा।”

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टीसीएस और टाटा स्टील टॉप गेनर्स में रहे। इनमें 1.5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से गिरावट में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे।

ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.54 प्रतिशत और 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेक्टर के लिहाज से निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.7 प्रतिशत टूटा। इसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी केमिकल्स में गिरावट रही। दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केटस

एशियाई बाजारों में ज्यादातर बुधवार को गिरावट में रहे। निवेशकों ने जापान से आए नए व्यापार आंकड़ों का मूल्यांकन किया। जापान का निक्केई 225 0.14% फिसला। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 0.21% नीचे रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी क्षेत्रीय रुझान के उलट 0.5% बढ़ा।

अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 लगातार तीसरे दिन गिरा और 0.24% नीचे बंद हुआ, क्योंकि निवेशक नवंबर की रोजगार रिपोर्ट के देर से जारी होने को पचा रहे थे। टेक-प्रधान नैस्डैक कंपोज़िट 0.23% बढ़ा, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.62% गिर गया।

First Published - December 17, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट