facebookmetapixel
RBI के दखल से रुपये की जोरदार वापसी, पांच दिन की गिरावट टूटी; डॉलर से 90 के नीचे फिसलाShare Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?

महंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दिया

सोने की कीमतों में तेज उछाल से छोटे ज्वेलर्स दबाव में हैं, जबकि Titan जैसी बड़ी और संगठित कंपनियों को बाजार में बढ़त मिलने की उम्मीद है

Last Updated- December 17, 2025 | 9:20 AM IST
Gold and Silver rate today

शादी के सीजन में अच्छी मांग होने के बावजूद ज्वेलरी इंडस्ट्री में बिकने वाली ज्वेलरी की मात्रा में तेज गिरावट देखी जा रही है। ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के अनुसार, ज्वेलरी वॉल्यूम में 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी है। बीते एक साल में सोने के दाम 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुके हैं, जिससे आम ग्राहकों पर सीधा असर पड़ा है।

खरीदारी के तरीके में बदलाव

सोने के दाम बढ़ने के कारण ग्राहक अब खरीदारी का तरीका बदल रहे हैं। लोग भारी और ज्यादा वजन वाली ज्वेलरी की जगह हल्की ज्वेलरी को तरजीह दे रहे हैं। इसके साथ ही 22 कैरेट की बजाय 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की मांग बढ़ रही है, खासकर रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली ज्वेलरी में। हालांकि ग्राहक कम सोना खरीद रहे हैं, लेकिन कुल खर्च लगभग पहले जैसा ही बना हुआ है।

Titan पर ब्रोकरेज का भरोसा

पीएल कैपिटल ने टाइटन पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 4,397 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि टाइटन का ज्वेलरी मार्जिन अब सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है और आगे इसमें सुधार देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच कंपनी की बिक्री और मुनाफे में अच्छी बढ़त रहने की उम्मीद है।

टाइटन अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपने स्टोर्स तेजी से बढ़ा रही है। महंगे सोने की वजह से छोटे और स्थानीय ज्वेलर्स दबाव में हैं, जिससे बड़ी और संगठित कंपनियों को बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिल रहा है। पीएल कैपिटल का मानना है कि इसका सीधा फायदा टाइटन जैसी कंपनियों को मिलेगा।

शादी के सीजन से बढ़ेगी मांग

पीएल कैपिटल के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 के दूसरे हिस्से में ज्वेलरी की मांग में तेजी आने की उम्मीद है। इस दौरान शादियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है, जिससे कुल बिक्री मूल्य में अच्छा इजाफा हो सकता है। भले ही शुभ मुहूर्त की तारीखें थोड़ी कम हों, लेकिन कुल शादियों की संख्या ज्यादा रहने से बाजार को सहारा मिलेगा।

जहां ज्वेलरी की मात्रा में गिरावट देखी जा रही है, वहीं सोने के सिक्कों की मांग मजबूत बनी हुई है। निवेश के तौर पर लोग सोने के सिक्के खरीदना पसंद कर रहे हैं। ब्रोकरेज के अनुसार, आने वाले समय में सिक्कों की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है।

छोटे ज्वेलर्स पर बढ़ता दबाव

सोने की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने छोटे और असंगठित ज्वेलर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई लागत के कारण उनका मुनाफा घट रहा है और नकदी की कमी भी सामने आ रही है। ऐसे में वे न तो ज्यादा स्टॉक रख पा रहे हैं और न ही नए डिजाइन पेश कर पा रहे हैं।

बड़े ब्रांड्स को मिल रहा फायदा

इन हालातों में ग्राहक अब ज्यादा भरोसेमंद और बड़े ब्रांड्स की ओर रुख कर रहे हैं। पीएल कैपिटल का मानना है कि इससे ज्वेलरी सेक्टर में बाजार हिस्सेदारी बड़े और संगठित खिलाड़ियों के पक्ष में और मजबूत होगी।

First Published - December 17, 2025 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट