facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

₹50,000 करोड़ से ज्यादा AUM वाली म्युचुअल फंड स्कीमों में सात गुना इजाफा, जून 2025 तक पहुंचीं 14 योजनाएं

सेबी ने 50,000 करोड़ से अधिक एयूएम वाली स्कीमों को सॉफ्ट-क्लोज करने और दूसरी योजना शुरू करने की सशर्त अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:27 PM IST
Mutual Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मार्च 2023 में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा परिसंपत्ति वाली सक्रियता से प्रबंधित म्युचुअल फंड योजनाओं की संख्या महज 2 थी, जो जून 2025 में बढ़कर 14 हो गई, यानी कुल मिलाकर सात गुने की उछाल।

यह वृद्धि शेयर बाजार में तेजी और स्थिरता के साथ नए निवेश मिलने के कारण हुई। पराग पारिख फ्लेक्सीकैप और एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज का एयूएम अब 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। मार्च 2023 में सिर्फ दो योजनाओं एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 50,000 करोड़ रुपये थी। इतनी परिसंपत्तियों वाले क्लब में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कई और फंड 50,000 करोड़ रुपये के एयूएम की ओर बढ़ रहे हैं। जून 2025 में छह अन्य योजनाओं का एयूएम करीब 40,000 करोड़ रुपये था। 

ऐसी योजनाओं के आकार में बढ़ोतरी से बाजार नियामक सेबी को प्रति श्रेणी एक योजना के नियम में ढील देने के लिए ढील देने के लिए प्रेरित किया है। शुक्रवार को नियामक ने प्रस्ताव दिया कि जब कोई फंड 50,000 करोड़ रुपये की एयूएम सीमा पार कर जाता है, तो उसे सॉफ्ट-क्लोज किया जा सकता है,  जिससे उसी श्रेणी के अंतर्गत एक दूसरी, समान योजना शुरू की जा सकती है, बशर्ते खर्चों की एक सीमा हो।

सेबी के प्रस्ताव में एक व्यावहारिक चुनौती को स्वीकार किया गया है यानी फंड जितना बड़ा होता है, बाजार को प्रभावित किए बिना मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ट्रेड करना उतना ही कठिन होता है। 

First Published - July 20, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट