facebookmetapixel
Asian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?

₹50,000 करोड़ से ज्यादा AUM वाली म्युचुअल फंड स्कीमों में सात गुना इजाफा, जून 2025 तक पहुंचीं 14 योजनाएं

सेबी ने 50,000 करोड़ से अधिक एयूएम वाली स्कीमों को सॉफ्ट-क्लोज करने और दूसरी योजना शुरू करने की सशर्त अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:27 PM IST
Mutual Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मार्च 2023 में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा परिसंपत्ति वाली सक्रियता से प्रबंधित म्युचुअल फंड योजनाओं की संख्या महज 2 थी, जो जून 2025 में बढ़कर 14 हो गई, यानी कुल मिलाकर सात गुने की उछाल।

यह वृद्धि शेयर बाजार में तेजी और स्थिरता के साथ नए निवेश मिलने के कारण हुई। पराग पारिख फ्लेक्सीकैप और एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज का एयूएम अब 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। मार्च 2023 में सिर्फ दो योजनाओं एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 50,000 करोड़ रुपये थी। इतनी परिसंपत्तियों वाले क्लब में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कई और फंड 50,000 करोड़ रुपये के एयूएम की ओर बढ़ रहे हैं। जून 2025 में छह अन्य योजनाओं का एयूएम करीब 40,000 करोड़ रुपये था। 

ऐसी योजनाओं के आकार में बढ़ोतरी से बाजार नियामक सेबी को प्रति श्रेणी एक योजना के नियम में ढील देने के लिए ढील देने के लिए प्रेरित किया है। शुक्रवार को नियामक ने प्रस्ताव दिया कि जब कोई फंड 50,000 करोड़ रुपये की एयूएम सीमा पार कर जाता है, तो उसे सॉफ्ट-क्लोज किया जा सकता है,  जिससे उसी श्रेणी के अंतर्गत एक दूसरी, समान योजना शुरू की जा सकती है, बशर्ते खर्चों की एक सीमा हो।

सेबी के प्रस्ताव में एक व्यावहारिक चुनौती को स्वीकार किया गया है यानी फंड जितना बड़ा होता है, बाजार को प्रभावित किए बिना मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ट्रेड करना उतना ही कठिन होता है। 

First Published - July 20, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट