LIC Q2FY26 results: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 10,098.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 7,728.68 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। हालांकि तिमाही आधार पर लाभ 7.8 फीसदी घट गया है। पिछली तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 10,957.05 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (H1FY26) में का एलआईसी का लाभ 21,040 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 16.36 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
Also Read: अब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी पर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दूसरी तिमाही के दौरान एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1,26,930.04 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 5.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.1 फीसदी ज्यादा है। वहीं, छमाही आधार पर नेट प्रीमियम इनकम में 5.14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2,45,680 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
एलआईसी के सीईओ और एमडी आर. दोराईस्वामी ने कहा, “हम एलआईसी में भारत सरकार द्वारा सितंबर 2025 में बीमा उद्योग के लिए घोषित जीएसटी बदलावों के सकारात्मक प्रभाव को लेकर बेहद आशावादी हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि ये बदलाव ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में हैं और भारत में जीवन बीमा उद्योग की तेज वृद्धि को और बढ़ावा देंगे। हमने यह सुनिश्चित किया है कि जीएसटी में किए गए बदलावों के सभी लाभ ग्राहकों तक पहुंचें।”
Also Read: SBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
एलआईसी ने बताया कि सितंबर 2025 की तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,39,614 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,29,620 करोड़ रुपये थी।
वहीं, कुल खर्च इस तिमाही में बढ़कर 2,30,160 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,22,366 करोड़ रुपये था।