facebookmetapixel
FMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्ट

Srivari Spices IPO : FMCG कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

Srivari Spices ने 9 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लेकर आई थी, लेकिन इसको निवेशकों से 2,700 करोड़ की बोलियां हासिल हुईं।

Last Updated- August 11, 2023 | 9:40 AM IST
Indo Farm Equipment IPO

Srivari Spices IPO : मसाला और आटा बेचने वाली कंपनी श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स (Srivari Spices and Foods) ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ साल 2023 का सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है।

कंपनी 9 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लेकर आई थी, लेकिन इसको निवेशकों से 2,700 करोड़ की बोलियां हासिल हुईं।

निवेशकों से मिली इस बेहतरीन प्रतिक्रिया से मार्केट से जुड़े लोगों को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि इश्यू को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन  418.5 गुना सब्सक्राइब किया गया।

यह भी पढ़ें : Jio financial Services के शेयरों की लिस्टिंग 28 अगस्त को, शेयरों का अलॉटमेंट हुआ पूरा

Srivari Spices IPO प्राइस बैंड

ऑफर के लिए प्राइस बैंड 40-42 रुपये प्रति शेयर था।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 15.36 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश के आकार के मुकाबले 64.27 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप 418.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे 9 करोड़ रुपये के इश्यू को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं।

इस ऑफर में खुदरा निवेशकों से अधिकतम 36.98 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, इसके बाद हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (non-institutional investors) से 24.06 करोड़ शेयरों के लिए और योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) से 3.22 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा इंडस्ट्रियल पैकेजिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ

2023 में सबसे ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन

आंकड़ों के अनुसार, चालू कैलेंडर वर्ष में लॉन्च किए गए एसएमई आईपीओ के बीच यह सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने वाला आईपीओ बन गया है।

NSE पर इस दिन होगा लिस्ट

श्रीवारी फूड्स के शेयर 18 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) के EMERGE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

फंड का क्या होगी इस्तेमाल?

Srivari Spices आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी ने अपने ड्राफ्ट पेपर में बताया कि FY21-23 के दौरान कंपनी के ऑपरेशन से उसका राजस्व 77.25 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ा है। इसका नेट प्रॉफिट 198 फीसदी सीएजीआर (CAGR) की स्पीड से बढ़ा है।

क्या काम करती है Srivari Spices?

Srivari मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, सांभर मसाला, चक्की आटा सहित कई तरह के मसाले बेचती है। ये सभी सामान श्रीवारी ब्रांड के अंदर ही है। कंपनी के अनुसार, यह सारे प्रोडक्ट्स को कंपनी देश भर के किसानों से सीधे प्राप्त करती है और बिना किसी मिडियेटर का सहारा लिए सीधे कस्टमर्स को सेल करती है। इस तरह कंपनी कस्टमर्स को कॉस्ट कंपीटीटिव और किफायती प्रोडक्ट्स बेचती है।

कंपनी के पास दो यूनिट हैं। एक मसाले की और दूसरी आटा की। Srivari को FY23 में मसालों ने राजस्व में दो-तिहाई योगदान दिया। वहीं बाकी का योगदान गेहूं के आटे से आया।

यह भी पढ़ें : IPO new rules: निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब इश्यू क्लोज होने के 3 दिन बाद ही लिस्ट होंगे आईपीओ

First Published - August 11, 2023 | 9:40 AM IST

संबंधित पोस्ट