facebookmetapixel
India–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा

Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा इंडस्ट्रियल पैकेजिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ

IPO इस महीने की 18 तारीख को खुलेगा। 18 तारीख से 22 अगस्त तक के लिए यह इश्यू खुलेगा। कंपनी अपने शेयरों को 151-166 रुपये के दायरे में बेचेगी।

Last Updated- August 10, 2023 | 2:11 PM IST
IPO

Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी Pyramid Technoplast IPO इस महीने की 18 तारीख को खुलेगा। 18 तारीख से 22 अगस्त तक के लिए यह इश्यू खुलेगा।

कंपनी अपने शेयरों को 151-166 रुपये के दायरे में बेचेगी। रिटेल निवेशकों को एक लॉट (90 शेयर) की बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,940 रुपये लगाने होंगे और उनका अधिकतम निवेश 1,94,220 रुपये (1,170 शेयर) का हो सकता है। एंकर निवेशकों के लिए स्पेशल इश्यू लाया जाएगा। ये स्पेशल इश्यू 17 अगस्त को लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPO new rules: निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब इश्यू क्लोज होने के 3 दिन बाद ही लिस्ट होंगे आईपीओ

कंपनी इस आईपीओ के तहत कुल 92.2 लाख शेयरों को बिक्री करेगी। इसमें से 55 लाख नए शेयर होंगे, जबकि बाकी 37.2 लाख शेयरों को कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों की बिक्री के लिए रखा जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड

166 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी अपने आईपीओ से करीब 153.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ने कहा कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज का चुकाने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 25 अगस्त को किया जाएगा। सफल निवेशकों को उनके डीमैट खातों में 29 अगस्त तक शेयर मिल जाएंगे। वहीं असफल निवेशकों के बैंक खातों में 28 अगस्त तक रिफंड जमा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

First Published - August 10, 2023 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट