facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा इंडस्ट्रियल पैकेजिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ

IPO इस महीने की 18 तारीख को खुलेगा। 18 तारीख से 22 अगस्त तक के लिए यह इश्यू खुलेगा। कंपनी अपने शेयरों को 151-166 रुपये के दायरे में बेचेगी।

Last Updated- August 10, 2023 | 2:11 PM IST
IPO

Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी Pyramid Technoplast IPO इस महीने की 18 तारीख को खुलेगा। 18 तारीख से 22 अगस्त तक के लिए यह इश्यू खुलेगा।

कंपनी अपने शेयरों को 151-166 रुपये के दायरे में बेचेगी। रिटेल निवेशकों को एक लॉट (90 शेयर) की बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,940 रुपये लगाने होंगे और उनका अधिकतम निवेश 1,94,220 रुपये (1,170 शेयर) का हो सकता है। एंकर निवेशकों के लिए स्पेशल इश्यू लाया जाएगा। ये स्पेशल इश्यू 17 अगस्त को लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPO new rules: निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब इश्यू क्लोज होने के 3 दिन बाद ही लिस्ट होंगे आईपीओ

कंपनी इस आईपीओ के तहत कुल 92.2 लाख शेयरों को बिक्री करेगी। इसमें से 55 लाख नए शेयर होंगे, जबकि बाकी 37.2 लाख शेयरों को कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों की बिक्री के लिए रखा जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड

166 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी अपने आईपीओ से करीब 153.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ने कहा कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज का चुकाने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 25 अगस्त को किया जाएगा। सफल निवेशकों को उनके डीमैट खातों में 29 अगस्त तक शेयर मिल जाएंगे। वहीं असफल निवेशकों के बैंक खातों में 28 अगस्त तक रिफंड जमा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

First Published - August 10, 2023 | 2:02 PM IST

संबंधित पोस्ट