facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

कंपनी अपने आईपीओ से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और नेक्सस क्सस वेंचर्स जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश है।

Last Updated- August 06, 2023 | 9:46 AM IST
Mamata Machinery IPO

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट जमा करा दिया है। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के इंवेस्टर्स की बात करें तो इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन में वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और नेक्सस वेंचर्स जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश है।

1800 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी अपने IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से करीब 800 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इनमें कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स ।।। और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड ॥ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain IPO: 10 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन, गुरुग्राम मुख्यालय वाली अफोर्डबेल हाउसिंग फर्म है। प्रमोटर वेस्टब्रिज क्रॉसओवर के पास इसकी 24 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं अरावली इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स के पास इस कंपनी की 31.4 फीसदी हिस्सेदारी फर्म है।

ये भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा 19 साल का इंतजार, Tata Technologies का IPO मचाने वाला है धमाल 

बाकी निवेशकों में नेक्सस वेंचर्स ।।। लिमिटेड के पास 22 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग, नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड । के पास 6.4 प्रतिशत, कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप के पास 5.3 प्रतिशत, MIO स्टाररॉक के पास 4.9 प्रतिशत और मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV के पास 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

First Published - August 6, 2023 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट