facebookmetapixel
सेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरीफेड रेट कट की उम्मीद और अमेरिका-चीन वार्ता से शेयर बाजार में जोशनए खाते खोलने में पैसिव ने ऐक्टिव फंडों को पीछे छोड़ाचुनौतियों के बावजूद मजबूत वृद्धि की उम्मीद: वित्त मंत्रालयवोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंत

India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

कंपनी अपने आईपीओ से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और नेक्सस क्सस वेंचर्स जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश है।

Last Updated- August 06, 2023 | 9:46 AM IST
Mamata Machinery IPO

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट जमा करा दिया है। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के इंवेस्टर्स की बात करें तो इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन में वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और नेक्सस वेंचर्स जैसे कई बड़ी इनवेस्टमेंट फर्मों का निवेश है।

1800 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी अपने IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं कंपनी के मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से करीब 800 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इनमें कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स ।।। और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड ॥ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain IPO: 10 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन, गुरुग्राम मुख्यालय वाली अफोर्डबेल हाउसिंग फर्म है। प्रमोटर वेस्टब्रिज क्रॉसओवर के पास इसकी 24 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं अरावली इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स के पास इस कंपनी की 31.4 फीसदी हिस्सेदारी फर्म है।

ये भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा 19 साल का इंतजार, Tata Technologies का IPO मचाने वाला है धमाल 

बाकी निवेशकों में नेक्सस वेंचर्स ।।। लिमिटेड के पास 22 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग, नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड । के पास 6.4 प्रतिशत, कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप के पास 5.3 प्रतिशत, MIO स्टाररॉक के पास 4.9 प्रतिशत और मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV के पास 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

First Published - August 6, 2023 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट