facebookmetapixel
टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तक

Shree Tirupati Balajee IPO listing: बीएसई-एनएसई पर आज लिस्ट होगा आईपीओ, बाजार में जोरदार शुरुआत के संकेत

Shree Tirupati Balajee आईपीओ को कुल मिलाकर 124.74 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- September 12, 2024 | 10:11 AM IST
IPO
Representative image

Shree Tirupati Balajee IPO listing: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग (Shree Tirupati Balajee Agro Trading) कंपनी लिमिटेड का आईपीओ आज स्टॉक मार्केट में शुरुआत करने जा रहा है। कंपनी के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को मिले शानदार रिस्पांस के बाद आज आईपीओ की लिस्टिंग हो रही है।

श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 5 सितंबर को शुरू हुआ और 9 सितंबर को बंद हो गया। आईपीओ अलॉटमेंट 10 सितंबर को तय किया गया था और श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ की लिस्टिंग तारीख 12 सितंबर (गुरुवार) है। श्री तिरुपति बालाजी के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे।

कंपनी के शेयर की आज लिस्टिंग से पहले, ग्रे मार्केट में रुझानों ने शेयरों की एक अच्छी शुरुआत का संकेत दिया है। विश्लेषकों का भी मानना है कि श्री तिरुपति बालाजी के शेयर की कीमत में आज लिस्टिंग के समय लाभ देखने को मिल सकता है।

Shree Tirupati Balajee आईपीओ जीएमपी आज:

ग्रे मार्केट में चल रहे रुझान को देखते हुए श्री तिरुपति बालाजी के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत हो सकती है। श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ जीएमपी आज, या लिस्टिंग से पहले का ग्रे मार्केट प्रीमियम, प्रति शेयर ₹22 है। इसका मतलब है कि श्री तिरुपति बालाजी के शेयर ग्रे मार्केट में उनके इश्यू प्राइस से ₹22 अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं।

कैसी होगी लिस्टिंग?

श्री तिरुपति बालाजी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए, श्री तिरुपति बालाजी के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹105 प्रति शेयर है, जो कि आईपीओ प्राइस ₹83 प्रति शेयर से 27% के प्रीमियम पर है।

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस-

Shree Tirupati Balajee आईपीओ को कुल मिलाकर 124.74 गुना सब्सक्राइब किया गया। पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 150.87 गुना, और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 210.12 गुना बुक किया गया।

पीएनबी इंवेस्टमेंट सर्विसेज़ लिमिटेड और यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

(*डिसक्लेमर- बिजनेस स्टैंडर्ड निवेशकों को सलाह देता है कि IPO में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसलिए निवेश से पहले सभी दस्तावेज ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

 

First Published - September 12, 2024 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट