IPO Listing Today: आभूषणों की खुदरा विक्रेता कंपनी सेंको गोल्ड (Senco Gold) ने शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कदम रखा और इसका शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 36 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 431 रुपये के भाव पर कारोबार करना शुरू किया जो इसके 317 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 35.96 प्रतिशत अधिक है। थोड़ी ही देर में इसका शेयर 40 प्रतिशत उछलकर 443.80 रुपये के भाव पर भी पहुंच गया।
ये भी पढ़ें : Synoptics Tech Listing: शेयरों की अच्छी नहीं रही शुरुआत, 5 फीसदी निचले सर्किट पर पहुंचे शेयर
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सेंको गोल्ड का शेयर 430 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य की तुलना में 35.64 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले हफ्ते 73.35 गुना अभिदान मिला था।
करीब 405 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाए गए आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 301-317 रुपये का रखा गया था।
ये भी पढ़ें : OFS के जरिए NSDL में अपने 2 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगा SBI