facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Synoptics Tech Listing: शेयरों की अच्छी नहीं रही शुरुआत, 5 फीसदी निचले सर्किट पर पहुंचे शेयर

Synoptics Technologies Ltd के शेयर 238 रुपये पर सूचीबद्ध किए गए।  

Last Updated- July 13, 2023 | 12:11 PM IST
IGI IPO

Synoptics Tech Listing : आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी सिनोप्टिक्स टेक (Synoptics Tech) के शेयर गुरुवार को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर लिस्ट किए गए। बता दें कि इसकी शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई। कंपनी के शेयर 238 रुपये पर सूचीबद्ध किए गए।

Synoptics Tech ने इसके लिए 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। लिस्टिंग के बाद, सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर 226.10 रुपये पर 5 फीसदी निचले सर्किट पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी का आईपीओ (IPO) 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Synoptics Technologies Ltd पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून (शुक्रवार) को खुला और 5 जुलाई (बुधवार) को बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Global PET IPO Listing: 6 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट पर शेयर

2.66 गुना हुआ सब्सक्राइब

सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के एसएमई आईपीओ को चौथे दिन 2.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ को निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद गैर-संस्थागत बोलीदाताओं (NII) के हिस्से को 2.58 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ।

पहले दिन, इश्यू को 25% सब्सक्राइब किया गया था, जहां रिटेल हिस्से को 20% बुक किया गया था और NII हिस्से को 12% सब्सक्रिप्शन मिला था, और दूसरे दिन इश्यू को 62% सब्सक्राइब किया गया था, और तीसरे दिन आईपीओ को 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीओ (IPO) में 14.8 लाख इक्विटी शेयरों की ताजा इक्विटी पेशकश और 8 लाख इक्विटी शेयर बेचने की पेशकश शामिल है। निवेशक एक लॉट में 600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और कंपनी अपने शेयरों को 237 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश करेगी।

सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी के कर्ज चुकाएगी, वर्किंग कैपिटल की एडिशनल जरूरतों को पूरा करेगी।

ये भी पढ़ें : Stocks To Watch: Patanjali, TCS, HCL Tech से लेकर Titan, JSW Steel तक, आज बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

First Published - July 13, 2023 | 12:11 PM IST

संबंधित पोस्ट