Synoptics Tech Listing : आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी सिनोप्टिक्स टेक (Synoptics Tech) के शेयर गुरुवार को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर लिस्ट किए गए। बता दें कि इसकी शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई। कंपनी के शेयर 238 रुपये पर सूचीबद्ध किए गए।
Synoptics Tech ने इसके लिए 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। लिस्टिंग के बाद, सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर 226.10 रुपये पर 5 फीसदी निचले सर्किट पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी का आईपीओ (IPO) 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
Synoptics Technologies Ltd पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून (शुक्रवार) को खुला और 5 जुलाई (बुधवार) को बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : Global PET IPO Listing: 6 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट पर शेयर
सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के एसएमई आईपीओ को चौथे दिन 2.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ को निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद गैर-संस्थागत बोलीदाताओं (NII) के हिस्से को 2.58 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ।
पहले दिन, इश्यू को 25% सब्सक्राइब किया गया था, जहां रिटेल हिस्से को 20% बुक किया गया था और NII हिस्से को 12% सब्सक्रिप्शन मिला था, और दूसरे दिन इश्यू को 62% सब्सक्राइब किया गया था, और तीसरे दिन आईपीओ को 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीओ (IPO) में 14.8 लाख इक्विटी शेयरों की ताजा इक्विटी पेशकश और 8 लाख इक्विटी शेयर बेचने की पेशकश शामिल है। निवेशक एक लॉट में 600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और कंपनी अपने शेयरों को 237 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश करेगी।
सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी के कर्ज चुकाएगी, वर्किंग कैपिटल की एडिशनल जरूरतों को पूरा करेगी।
ये भी पढ़ें : Stocks To Watch: Patanjali, TCS, HCL Tech से लेकर Titan, JSW Steel तक, आज बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस